मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 149 अंक ऊपर और निफ्टी 46 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को बीएसई 132 अंक ऊपर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 460.22 अंक तक और निफ्टी 125.65 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 364.36 अंक ऊपर 38,799.08 पर और निफ्टी 94.85 पॉइंट ऊपर 11,466.45 पर बंद हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय (मर्जर) के बाद किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। यह आश्वासन पीएनबी के एमडी ने दिया है। दरअसल, बैंक के कर्मचारियों के बीच कुछ दिनों से डर का माहौल था। उन्हें डर था कि इन बैंकों के विलय से उनकी नौकरिया खतरें में पड़ सकती हैं। पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी की गई है। आज लगातार 6 वे दिन पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में यह प्रति लीटर 11 पैसे महंगा होकर 81.73 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को भी इसकी कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है।