होशंगाबाद के पिपरिया में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी मदनसिंह रघुवंशी ने मानवता की मिसाल पेशकर एक अधिकारी होने के साथ-साथ जिम्मेदार जागरूक नागरिक होने का भी एहसास समाज को कराया है। पिपरिया से पचमढ़ी जा रहे एसडीएम के काफिले को सड़क किनारे दो युवक घायल अवस्था में मिले। तत्काल रेस्क्यु कर अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया। घटना पचमढ़ी मुख्यमार्ग स्थित देनवा स्पॉट का है। जहाँ एक यात्री बस के कट मारने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवक सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। दुर्घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गए ।इस बीच एसडीएम के काफ़िले ने राह से गुजरते हुए जैसेही घायलों को देखा उन्होंने तुरंत रेस्क्यू कर घायल युवको को सुरक्षित निकाला। इस बीच एसडीएम ने तत्काल पचमढ़ी से सवारी वाहन बुलवाकर दोनो घायल युवको को उपचार के लिए पिपरिया सरकार अस्पताल रैफर कराया । इसके साथ ही एसडीएम ने बीएमओ एवं डॉक्टर्स की टीम को भी घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देशित किया