क्षेत्रीय
22-Aug-2020

1. देवताओं में प्रथम पूज्य देवाधिदेव भगवान श्री गणेश कीपूजा-अर्चना और उपासना का पर्व सोमवार से प्रारंभ हो गया है। हांलाकि इसवर्ष कोरोना महामारी के देखते हुए शहर के चौक चौराहो पर प्रतिमा स्थापितकरने पर प्रतिबंध लगया गया बल्कि घर घर मे गणेश की प्रतिमा स्थापित किएगए। शनिवार की सुबह से शाम तक गणेश प्रतिमाओं को स्थापना करने के लिए लेजाने का दौर चलते रहा। 2 लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद पंचायत किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी मे मालन बाई पति फुलचंद अटक्या ढीमर का मकान गिर गया । मकान गिरने से मालन बाई पर विपत्तियों का पहाड टुट गया है क्यूंकि लगभग डेढ़ महिने पहले मालन बाई के पति की मृत्यु हुई है और घर मे लकवा ग्रस्त सास भी है, ऐसी कठिन परिस्थिति में बारिश के कारण मकान का गिरना बड़ी समस्या बन गया हैइस गंभीर समस्या को समझते हुए लगातार हो रही बारिश से बचाने पाथरी सरपंच पन्नालाल नगपुरे ने उक्त परिवार की सभामंच मै रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर कहा कि गॉव मे खाली मकान की व्यवस्था की जा रही ताकि मालन बाई बरसात का समय उस मकान मे बीता सके। 3 बालाघाट से जबलपुर नेरोगेज के अमान परिवर्तन के बाद काफीलंबे समय से जिलेवासियो को ब्राडग्रेज का इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजारकी घड़ी समाप्त होते नजर आ रही है। क्योकि रेल पथ से लेकर इलेक्ट्रिशियनका कार्य पूर्ण हो जाने पर रविवार को नागपूर मंडल और बिलासपुर जोन सेरेल्वे बोर्ड के अधिकारियो की टीम निरीक्षण के लिए पहुच रही है। यह टीमनागपूर से समनापुर तक स्पेशल ट्रेन से पहुचेंगी जिसके बाद वह समनापुर सेनैनपुर तक इलेक्ट्रिशियन का निरीक्षण करते हुए नैनपुर पहुंचेगे। 4 प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त से प्रदेश मे बस ऑपरेटरों को पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन की अनुमति दे दी है, और बस संचालक कोविड प्रोटोकाल का पालन कराकर बसे चला सकेंगे। लेकिन बस संचालक अभी भी मांगे पूरी नहीं होने के चलते बसों के संचालन को लेकर बस ऑपरेटरों ने फिलहाल बसों का संचालन बंद रखने का फैसला किया है। बस आपरेटरों का कहना है कि कोराना महामारी में जब अपै्रल से अगस्त तक बसे चली ही नहीं तो टैक्स क्यो दें। जब तक टैक्स माफ नहीं होता तब तक बसे नहीं चलेगी। वही बस संचालकों का कहना है कि जब तक टैक्स माफी समेत अन्य मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक बसें नहीं संचालित की जायेगी। 5 नदी,जलाशयो मे हुआ फुलहेरा विसर्जितदेर रात तक निर्जला व्रत रखकर महिलाओ ने किया भजन3. बालाघाट। निर्जला तीजा व्रत रखकर महिलाओं व युवतियों ने भगवान शिवतथा पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा व गौर की स्थापना कर विधिवतपूजा-अर्चना की। वहीं रात भर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर रतजगा किया।उपवास के अगले दिन महिलाओं ने शनिवार की सुबह उठकर पूजा-अर्चना कियाऔर वैनगंगा नदी मोती तालाब में फुलेहरा विसर्जन किया विसर्जन 6. अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम समनापुर, मगरदर्रा, ठाकुर टोला, तुमंडीटोला मे छापामार कार्यवाही की गई और वैनगंगा नदी के किनारे सघन तलाशी अभियान चलाया गया । इस दौरान कार्यवाही मे कुल 2000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 21 हजार 500 रुपये है। आबकारी विभाग ने अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अतंर्गत 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


खबरें और भी हैं