क्षेत्रीय
16-Jul-2023

हम ऐसी सरकार में है जो भूमिपूजन भी खुद करती है और लोकार्पण भी-ओबीसी आयोग अध्यक्ष लालबर्रा क्षेत्र में भारी बारिश से बंद हुआ कटीटोला निलजी मार्ग दर्जनों ग्राम का टूटा संपर्क कांग्रेस कार्यालय से बेरोजगार प्रकोष्ठ ने रैली निकालकर हनुमान चौक पर कर्मचारी मंडल का फूंका पुतला मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विकास पर्व का श्री गणेश रविवार को धार जिले के कुक्षी से किया। जहां २ हजार ७७८ करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया है। इसी तरह जिले के नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ५ २१ २२ व २५ में भी मु यमंत्री कायाकल्प अ िायान के अंतर्गत करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। उक्त बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने रविवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार में है जो भूमिपूजन भी खुद करती है और लोकार्पण भी। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा भवन का भूमिपूजन भी किया और मोदी जी ने इसका लोकार्पण भी किया। क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन लगातार अपने प्रयासों से बालाघाट के विकास में कोई कमी नही छोड़ रहे । प्रदेश में १६ जुलाई से प्रारंभ हुए विकास पर्व महोत्सव के साथ ही नगर के चहुंमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्य किए जा रहे है । इस निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए नगर के वार्ड नं ५२१२२ और २५ में भूमिपूजन संपन्न हुआ । इस दौरान वार्डो को विकास की सौगात देते हुए क्षेत्र के ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा की जब तक मेरे शरीर में प्राण है तब तक बालाघाट के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूंगा । लालबर्रा क्षेत्र में 16 जुलाई को हुई भारी बारिश से नदी.नाले उफान पर है वहीं कृषकों के खेतों ने तालाब का रूप ले लिया। रविवार को सुबह से ही अनवरत बारिश का दौर जारी रहा है जिसकी वजह से कृषि कार्य प्रभावित हो गया है वहीं कटीटोला.निलजी मार्ग पर स्थित नाले का पुल डूब जाने से आवागमन बंद हो गया और दर्जनों ग्राम का संपर्क टूट गया जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से ग्राम कटिटोला के ग्रामीणों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है क्योंकि इस गांव के दोनों ओर पडऩे वाले नाले में बाढ़ आने से मार्ग बंद हो गया है। प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले ने सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार हमलावर नजर आ रही है। 16 जुलाई को कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली और हनुमान चौक में कर्मचारी चयन मंडल का पुतला दहन किया। कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ गोविल चौरे ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से नौकरी के लिए आयोजित हो रही परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैए उससे लगता है कि व्यापम परीक्षा के अलग.अलग पार्ट बन रहे है। पटवारी भर्ती परीक्षा व्यापम का सिक्वल है। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर बालाघाट में आम आदमी पार्टी ने काली पुतली चौक पर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने पटवारी भर्ती घोटाले को युवाओं के साथ प्रदेश सरकार का छल करार दिया। जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हुआ पटवारी भर्ती घोटाला एक सुनियोजित घोटाला है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लाखों बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान हो रहे हैं। प्रदेश में एक तो भर्ती नहीं हो रही है और जिन पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं वो या तो कोर्ट में अटक जाती हैं या फिर उनमें बड़ा घोटाला सामने आता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सम्पूरर्ण मध्यपप्रदेश में १६ जुलाई से १४ अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है । प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बालाघाट जिले में भी १६ जुलाई से विकास पर्व मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज १६ जुलाई को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी में विकास पर्व का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवरी में १५ लाख रुपये की सुदूर सडक़ ५ लाख रुपये के सामुदायिक भवनए १४ लाख ४२ हजार रुपये के स्टाप डेम का लोकार्पण किया और ५ लाख रुपये के क्रीड़ा मैदान समतलीकरण कार्य और राधेलाल के खेत से पेंडरई पाडऩ सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जिले में १५ जुलाई की देर रात को हुई तेज बारिश का सिलसिला १६ जुलाई को अनवरत जारी है। जिससे जिले में हो रही बारिश से नदी.नाले उफान पर आ गए हैं। वही लिंगा.हट्टा मार्ग में लिंगा के पुलिया में जल स्तर बढऩे से दोनों छोर पर आवाजाही रुक गई है। पानी का स्तर धीरे.धीरे बढ़ रहा है जो लिंगा के रहवासी क्षेत्र को अपने दायरे में ले रहा है। पुलिया के ऊपर से पानी के तेज बहाव के चलते दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिला मुख्यालय में नगरीय क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। हनुमान चौक सहित शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। हनुमान चौक से आजाद चौक तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।


खबरें और भी हैं