बिकिनी में 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala, बिकिनी में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला की खूबसूरती और बोल्ड अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं शेफाली जरीवाला इन दिनों गोवा में अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब ब्लैक बिकिनी में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में शेफाली पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. ब्लैक बिकिनी में शेफाली गजब की खूबसूरत लग रही हैं. "अगर सिम्बा 2 नहीं आई तो मैं बहुत निराश हो जाऊंगा सिम्बा 2 के लिए दर्शकों की बेसब्री को देखते हुए हाल ही में जब रणवीर सिंह से सिम्बा के सीक्वल के लिए पूछा गया, तब अभिनेता ने कहा, "अगर सिम्बा 2 नहीं आई तो मैं बहुत निराश हो जाऊंगा। सिम्बा का किरदार मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है। वास्तव में, सिम्बा को हमेशा एक फ्रैंचाइज़ी बनने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसलिए, जब भी रोहित (शेट्टी) भाई बुलाएंगे, मैं वहां रहूंगा। लेकिन, सिम्बा 2 आएगी। यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और अब तक की मेरी पसंदीदा परफॉर्मेंस भी है। मैं इसे करूंगा क्योंकि मुझे यह बहुत पसंद है। " मुनरो की पेंटिंग 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकी आइकॉनिक अमेरिकन एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की पेंटिंग 1500 करोड़ रुपए ($195 मिलियन) से ज्यादा में बिकी है। इस पेंटिंग को न्यूयॉर्क ऑक्शन में सबसे मंहगी कीमत में बेचा गया। पेंटर एंडी वारहोल ने एक्ट्रेस के निधन के 2 साल बाद 1964 में इसे पेंटिंग को बनाया था। नीलामी से मिलने वाले फंड को अनाथ बच्चों की मदद के लिए लगाया जाएगा।