1 जिला खाद्य विभाग एवं कोतवाली पुलिस की सक्रियता से शहर में बिना बिल का पांच क्विंटल मावा पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने इंदौर एवं सिवनी से आए ढाई ढाई क्विंटल मावा को पकडकर थाने में रखवाया। इस मामले में खादय अधिकारी पुरूषोत्तम भंडोरिया ने बताया कि वैशाली राजपुरोहित एवं अविनाश खोवा भंडार के नाम से आए ढाई ढाई क्विंटल मावे का बिल नही थी। इसलिए संदिग्ध मानते हुए जब्त कर सैंपल भोपाल भेज दिया गया है। फिलहाल मावा उन्ही लोगो की सुपुर्दगी में है। बता दें कि दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम के लिए खासा निगरानी बरती जा रही है। 2 लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत चार दिन पूर्व 19 भैंस के पड़े सहित ट्रकों को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल कर ली। तीनों गिरफ्तार आरेापियों शकील अहमद, सज्जाद हुसेन सोनू उर्फ सुनील से लूट किए गए ट्रक, मवेशी, मोबाइल, दस हजार रुपए सहित लूट में प्रयोग की गई इंडिका कार को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि भैंस के पड़ों को गोवंश तस्करों को बेचने की तैयारी आरापियों द्वारा की जा रही थी इसके पहले ही पुलिस ने दबिश देकर उन्हे मय मशरूक ा गिरफ्तार कर लिया गया। 3 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 13 व्यक्ति स्वस्थ होने की खबर के साथ 6 पजिटिवो भी मिले है । मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1 810 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं,जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 1914 व्यक्तियों में से 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 66 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। 4बड़े चूनावो में जो कार्यकर्ता एक साथ काम करते है , नगरीय चूनावो में बिखर जाते है, नगर निगम के चूनावो को लेकर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवम कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रभान देवरे ने शहर कांग्रेस की बैठक में कमियां को दूर करते हुए एकजुट होने का आव्हान किया है । 5 सिंगोड़ी समिति एवं आसपास की समिति से आकर शहर के समर्थ बेयर हाउस में चावल खाली करने की फोन पर सूचना मिलने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभागकी खासा मशक्कत हो गई। समिति के खा्दयान्न अनलोड होने की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने बेयर हाउस तक दौड़ लगाई। पूरी जांच परख की तो मामला कुछ और ही निकला। जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि उक्त चावल किसी समिति से आया प्रमाणित नहीं हुआ वरन वह आदित्य बेयर हाउस से आया है। उन्हे मिली फोन पर सूचना सही साबित नहीं हुई। 6 जुन्नारदेव केवलारी मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस सड़क के निर्माण के लिए नगर एवं ग्राम वासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी एसडीओ को पहले भी जानकारी दी जा चुकी है कि जुन्नारदेव रेस्ट हाउस के सामने पंचशील कॉलोनी से आलीवाडा, टाटरवाडा,केवलारी मार्ग दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है । सड़क निर्माण की मांग पूर्व पार्षद शशीकांत मालवीय मनोहर चौकसे राजेश कैथवास दर्शन विश्वकर्मा विशेष चौरसिया ,गोलू चौकसे आदि लोगों ने किया है। 7 जनपदों अंतर्गत गंदे पानी को साफ करने एवं उसके उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शनिवार को जनपद छिंदवाड़ा के कार्यालय में जनपद अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद वे ग्राम पंचायतों में इसे क्रियान्वित करने की तैयारी करेंगे। 8 छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीईओ सीएल मरावी के द्वारा अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत सचिवों से जीकेआरए, मनरेगा सहित सभी काम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होने बताया कि पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान केन्देां के रखरखाव के भी निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत १२१६ पीएम आवास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिओ टेगिंग दो दिन में करने के निर्देश दिए हैं। 9 नगर निगम द्वारा शिविर के माध्यम से बकाया संपत्ति एवं जलकर को वसूलने में तेजी लाई गई है। शनिवार को शहर के 12 वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया जिससे करीब 20लाख रुपए से अधिक के संपत्ति, दुकान एवं जलकर वसूले गए। अकेले वार्ड 40 में लगाए गए शिविर में 03लाख 15 हजार संपत्तिकर एवं 57हजार जलकर वसूला गया। इस चरण के शिविर दस नंवबतर तक चलेगें, अगले चरण में दीपावली के बाद फिर से शिविर लगाया जाएगा। 10 कोरोना एवं लॉकडाउन का असर अपनी जगह है लेकिन शहर में दीपावली को लेकर उत्साह अब नजर आने लगा है। दुकानदार भी इसी उम्मीद के साथ दीवाली में घरों के बाहर सजाए जाने वाले बंदनवार एवं पूजा स्थल सहित कमरे में सजावट के लिए फूल मालाओं को लेकर बाजार में पहुंच गए हैं। 11 जुन्नारदेव उप स्वास्थ्य केंद्र पनारा के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय पनारा में कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, गीता मैडम के द्वारा ग्रामवासियों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की द्य कर्मचारियों के द्वारा ग्राम के बीपी एवं शुगर से संबंधित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया द्य कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पनारा की सरपंच भागवती धुर्वे सहित पनारा एएनएम ,नसीम खान के अलावा यशवंत धुर्वे, प्रमिला नगोतिया, अंजू पहाड़े, लता नागले, एवं निशा धुर्वे उपस्थिति रहे। 12 राष्ट्रीय राजमार्गों एवं खस्ताहाल सडकों की हालत में सुधार के लिए आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्टर परिसर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि छिँदवाड़ा नागपुर रोड, नरसिंहपुर रोड, सिवनी रोड, रिंग रोड के आसपास बड़े गडढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिन पर रोक लगाने के लिए सडक की मरम्मत होनी जरूरी है। 13 बंद खेल गतिविधियों को अब गति मिलने लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज पुलिस लाइन से फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस बल ने सुबह सुबह साढ़े सात किमी की दौड़ लगाई। जवानों का हौसला बढाने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने भी उनके साथ दौड लगाई एवं फिटनेस जागरूकता के लिए पुलिस लाइन में एक्सरसाईज भी किया गया। 14 कोल इंडिया स्थापना दिवस कन्हान एरिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रम उत्सव के रुप में मनाया गया। जिसमे कन्हान क्षेत्र के 35 रनवीरों को डब्ल्यूसीएल की तरफ से सम्मानित कियाद्य इस अवसर पर कन्हान क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर , शैलेंद्र सेंड, क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक यादव उप प्रबंधक कार्मिक शैलेश लड्ढा, उप प्रबंधक कार्मिक विनोद जावरे, सुनील गोहे अजय पंत ऐश्वर्या यादव मोहन चंचलेश उपस्थित थे। 15 डेनियल सन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे, जिला संगठक डॉ वाय के शर्मा , संस्था प्राचार्य प्रो स्मृति हासिल के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में सत्र 2020- 21 मैं आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड इकाई स्तर पर चयन एनएसएस स्वयंसेवकों का किया गया। इकाई स्तर पर चयनित छात्र हरि सिंह डीकू, सुरेंद्र पाटिल, आकाश पाटिल, अखिलेश प्रजापति, दिनांक 9ध्11 ध्2020 को जिला स्तर पर आयोजित चयन कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में सहभागी होंगे। चयन प्रक्रिया में ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 16 70 वा भारत स्काउट गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जिला संघ छिंदवाड़ा के स्काउटर गाइडर के द्वारा आज सिम्स मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा डीन हितेश रामटेके की उपस्थिति में रक्तदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ दिलीप खरे सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी छिंदवाड़ा ,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ममता आनदेव, भारत स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी, डीओसी स्काउट नरेंद्र शर्मा, सेवा निवृत्त डिप्टी डायरेक्टर एन डी सी स्कूल पचमढ़ी एम एस कुरेसी ,डॉक्टर रंजना टांडेकर डॉ मोनिका बटलर मौजूद रहे।