शिवपुरी जिले में चना खरीदी के काम में देरी और तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों के परेशान होने के बाद सत्ताधारी दल से जुड़े कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तीखा निशाना साधा है। सोमवार को कोलारस में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने खरीदी केंद्र पर कई किसानों और मीडियाकर्मियों के सामने कहा कि वह चार बार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खरीदी के काम में हो रही लापरवाही व अनियमितताओं को लेकर बात कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने उपचुनाव को लेकर भी मंत्री गोविंद सिंह पर निशाना साधा और कहा कि उपचुनाव तो आप मोदी व शिवराज के नाम पर जीत जाओगे लेकिन परेशान किसानों की भी चिंता करो। उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है खरीदी की तारीख कलेक्टर ने नहीं बढ़ाई और न ही इसकी अनुशंसा की। तुलाई का काम सभी सोसाइटी पर धीमा है और कई दिनों से किसान परेशान है। गौरतलब है कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का घोर विरोधी माना जाता है वह पूर्व में कांग्रेस से शिवपुरी विधायक रह चुके हैं और ज्योतिरादित्य से अनबन के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी लेकिन अब ज्योतिरादित्य के भाजपा में आने के बाद यहां के समीकरण बिगड़ गए हैं ऐसे में किसानों के मुद्दे पर अब वीरेंद्र रघुवंशी के तीखे तेवर के बाद राजनीतिक माहौल गरमाना तय है।