फिल्म आदिपुरुष के सीन और डायलॉग्स को लेकर मध्यप्रदेश में भी विरोध हो रहा है। आनंद सागर की रामायण में हनुमानजी का पात्र निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल ने ईएमएस टीव्ही से चर्चा करते हुए आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है । विक्रम ने कहा कि मैं इस फिल्म का पूरी तरह से विरोध करता हूं। श्रीराम और हनुमानजी के पात्र को जिस तरह से दिखाया गया वो पूरी तरह से गलत है। मस्ताल ने कहा कि फिल्म में भाषा का प्रयोग ठीक तरह से नहीं किया गया जबकि हमारे आराध्य ने कभी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया। विक्रम ने कहा कि फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिन सरकारों को लगता है संवाद गलत है वो जो कार्रवाई करेंगे तो मैं उनके साथ हूं। उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने इस फिल्म को बैन नहीं किया है। सरकार के रुख को देखकर लग रहा है कि सरकार आदिपुरुष जैसी फिल्मों के पक्ष में है। विक्रम ने कहा कि सरकार खुद चाहती है कि इस तरह कि फिल्में आये और सनातन का अपमान हो। मेरी सरकार से मांग है कि फिल्म को जल्द से जल्द वैन किया जाये। #Adipirush #आदिपुरुष #Prabhas #jaishreeram #हनुमानजी #एक्टर_विक्रममस्ताल