1 भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 0.4ः की कमी कर दी. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है इससे होम तथा अन्य लोन की ईएमआई कम होगी. 2 आने वाले दिनों में बैंक बचत पर भी ब्याज कम कर सकते हैं. बैंकों की किस्त चुकाने की छूट 3 माह और बढ़ाते हुए अगस्त तक कर दी गई है. 3 कंसोलिडेटेड सिंकिंग फंड से पैसे निकालने के नियमों में ढील दी गई है, जिससे राज्यों को 13,300 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे. 4 कोरोनावायरस को देखते हुए आरबीआई ने आशंका जताई है कि वर्ष 2020 - 21 में जीडीपी की वृद्धि दर नकारात्मक रह सकती है. 5 एयर इंडिया व अन्य एयरलाइंस ने 25 मई से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुक्रवार को शुरू कर दी. वहीं 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों के लिए रेलवे ने अग्रिम आरक्षण सीमा 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी है. 6 कोरोनावायरस ने उद्योगों में कच्चे माल और मजदूरों की लिंक चेन तोड़ दी है. इंदौर में 70ः उद्योग खुल गए हैं लेकिन 30 हजार की जगह 4000 मजदूर ही मौजूद हैं.