क्षेत्रीय
09-May-2020

1 कोरोना के विरुद्ध जारी इस जंग में हर हाल में जीतने के मकसद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं संासद नकुलनाथ ने जिले में जारी जनसेवा के कार्यों के लिए 11 लाख रुपयों की राशि छिन्दवाड़ा जिले को प्रदान की है जो निश्चित ही इस संकटकाल में अत्यधिक सहयोगी सिद्ध होगी। ज्ञात हो कि लॉक डाउन के लागू होते ही कांग्रेस के सभी समर्पित कार्यकर्ता गांव नगर व जिले में अपने नेता कमलनाथ एवं नकुलनाथ के निर्देशन में भोजन, मास्क, ग्लोव्स, राशन किट व अन्य आवश्यक सामग्री का नियमित वितरण कर रहे हैं। जहां हर कोई व्यक्तिगत सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है इन परिस्थितियों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा के विधायक तथा जिले के सांसद नकुलनाथ अपने जिले वासियों को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। दोनो ही लगातार अपने अपने स्तर पर शासकीय मशनरी से संपर्क बनाये रखने के साथ ही जन सामान्य से अपील कर रहे हैं कि वे लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें। 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा का विदाई समारोह हुआ, नए कलेक्टर और एसपी ने फूल माला और श्रीफल से कलेक्टर शर्मा को विदाई दी, इस मौके पर छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर सौरभ सुमन उपस्थित थे. छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में तबादले के बाद कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनके स्थान पर छिंदवाड़ा में तबादला होकर आए नए कलेक्टर सौरभ सुमन इस विदाई समारोह में उपस्थित थे. इस विदाई समारोह में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे, साथ ही नए कलेक्टर और एसपी ने कलेक्टर को विदाई दी, इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने उनके साथ बिताए हुए पलों की चर्चा की साथ में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने गाना गाकर उनको विदाई दी. 3 छिंदवाड़ा लाकडाउन 3 के अंतर्गत जिला प्रशासन ने किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की आदेश जारी किए हैं लेकिन आज एक मामला लालबाग क्षेत्र में आनंद किराना स्टोर में दुकान से ही सामग्री बेची जा रही थी वह सामग्री प्रिंट रेट से अधिक मूल में बेची जा रही थी उसी के संबंध में तहसीलदार ने आज लालबाग पहुंचकर आनंद किराना दुकान को सील किया । 4 इन दिनों जिले भर में गेहूं उपार्जन का काम चल रहा है तो गोदामों में अन्य स्तर पर भी अनाज का परिवहन किया जा रहा है। गोदामों में भी इन दिनों चहल-पहल बढ़ गई है। यहां कई संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं लेकिन वे न तो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं और न चहेरे पर मास्क पहन रहे हैं। शुक्रवार को सिवनी रोड स्थित अमन वेयर हाउस में यही नजारा दिखा। यहां एक साथ कई मजदूर लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रहे थे लेकिन ज्यादातर श्रमिक न तो पर्याप्त दूरी बनाकर काम करते दिखे और न चेहरे को ढंके हुए। गौरतलब है इससे पहले राज्य भंडारगृह के गोदामों में इसी तरह के हाल थे। इस संबंध में यहां काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों का कहना है कि जिलाप्रशासन औ�%A


खबरें और भी हैं