क्षेत्रीय
18-Feb-2023

महाशिवरात्रि पर ओर जहां पुरे देश में शिवालयों में पूजा-पाठ करने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के खंडवा में दलितों को शिवलिंग पर जलाभिषेक नहीं करने दिया। मामला प्रदेश के वनमंत्री विजयशाह की हरसूद विधानसभा के गांव बैलवाड़ी का है। शनिवार सुबह 6 बजे कोटवार हुकुमचंद का बेटा सुमेश शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचा। यहां पुजारी जगराम पंवार ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दलित समाज का कहना है कि हम पंडित प्रदीप मिश्रा से प्रभावित है। हम शिव की पूजा करते है। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर दलित समाज के युवक से जलाभिषेक करवाया। अब मंदिर पक्ष ने पंचायत बुलाई है। वहीं दलित समाज के लोगों ने भी पुजारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। #mpnews #mahashivratri #महाशिवरात्रि #दलित_समाज #shivrajsinghchouhan


खबरें और भी हैं