क्षेत्रीय
कलियासोत नदी के किनारे बने मकानों को लेकर एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश पर राजनीति शुरू हो गई है । एनजीटी ने कलियासोत नदी के किनारे बने मकानों को अवैध ठहराते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं । गौरतलब है कि कलियासोत नदी की जद में सैकड़ो अवैध मकान आ रहे हैं । इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर रहवासियों के हित में फैसला लिया है । कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद वह एनजीटी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ।