राष्ट्रीय
06-Dec-2019

1 हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्‍या करने वाले चारों आरोपियों को स्‍थानीय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया. चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्‍होंने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इन्‍हें मुठभेड़ में मार गिराया. 2 बलात्कारी दरिंदों का आतंक और हैवानियत का नंगा खेल जारी है. उत्तरप्रदेश के उन्नाव में जमानत पर छूटने के अगले ही दिन दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जला दिया. जलता हुआ शरीर लेकर पीड़िता 1 किलोमीटर तक भागी, 90ः झुलस कर गिर गई, पुलिस को फोन पर अपनी दास्तां खुद बताई और आरोपियों के नाम बता कर बेसुध हो गई.पीड़िता को आनन-फानन में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 3 देश में लगातार बढ़ते दुष्कर्म के बीच 48 सांसदों और 22 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने पोर्न साइट पर बैन के लिए सख्त कानून की आवश्यकता पर बल दिया है. 100ः सांसद मानते हैं कि हर दुष्कर्मी को फांसी होनी चाहिए वहीं सेवानिवृत्त न्यायाधीशों में से 52ः ने इस मामले में असहमति जताई है. 3 केंद्र सरकार ने एक नए विधेयक का ड्राफ्ट बिल संसद में प्रस्तुत किया है जिसके तहत दामाद - बहू पर भी बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी होगी और सताने पर जेल तक हो सकेगी. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए हर थाने में या जिला स्तर पर विशेष पुरुष इकाई में नोडल अधिकारी होंगे. हेल्पलाइन नंबर भी होगा. 4 पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति से सरकार लगातार अनजान है यह कैसे अच्छे दिन हैं. उन्होंने कहा कि पिछली छठी तिमाही के आंकड़े लगातार घटते क्रम में हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं. 5 संसद भवन स्थित कैंटीन के खाने पर सब्सिडी खत्म करने पर सभी दलों के सांसद सहमत हो गए हैं. लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर यह सहमति बनी है, इससे हर वर्ष 17 करोड़ रुपए की बचत होगी. 6 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक किताब के विमोचन पर कहा कि दिल्ली में जब 84 के सिख दंगे हो रहे थे तब पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे और उनसे कहा था कि स्थिति गंभीर है जल्द से जल्द सेना को बुलाना जरूरी है. मनमोहन ने कहा कि राव ने गुजराल की सलाह मानी होती तो 84 के दंगे नहीं होते. 7 अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इकबाल अंसारी को छोड़कर अन्य मुस्लिम पक्षकार पहले दिए अपने बयान से पलट गए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा है कि मामले के छह और पक्षकार फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. 8 कर्नाटक में 15 सीटों के विधानसभा उपचुनाव में 60ः वोट पड़े हैं. मौजूदा भाजपा सरकार को खुद को बचाने के लिए इनमें से हर हाल में 6 सीटें जीतनी हैं. नतीजे 6 दिसंबर को आएंगे. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के आरोप दायर किए जाएंगे. यह घोषणा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने की है. इस बारे में ट्रम का कहना है कि वह इस लड़ाई में भी जीतेंगे. 10 ईरान के पश्चिमी कुर्दिस्तान प्रांत में गुरुवार को एक गैस विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.


खबरें और भी हैं