गुरुवार को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारियों वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बनने पर पहुंचे । जहां उन्होंने 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ पिछले कई महीनों से लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है । उनके द्वारा समय-समय पर लगातार लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित कराने का प्रयास किया गया । लेकिन जब सरकार ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर लघु वेतन कर्मचारी संघ ने बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले पर पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपा । वित्त मंत्री ने कर्मचारी संघ से ज्ञापन लेकर उनकी मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन कर्मचारी संघ को दिया है ।