मनोरंजन
11-Jun-2020

क्या आपने चीते को कभी इंसान के साथ एक ही कंबल पर सोते हुए देखा है ।जी हां ऐसा ही एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आईएसएस ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया है। इसमें तीन चीते एक आदमी के साथ सो रहे हैं। वो भी रजाई-बिस्तरे में। अब आपके मन में उठते किंतु-परंतु का जवाब तो वीडियो देखने के बाद ही आपको मिलेगा। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सो रहा है तभी उसके पास सो रहा एक चीता उठता है और खड़ा हो जाता है वक्त की भी नींद खुल जाती है और वह बिस्तर ठीक करता है ताकि चीता फिर लेट सके लेकिन चीता शख्स के पास जाकर उससे लिपट कर सो जाता है इसके बाद दूसरा चिंता उठता है और वह भी शख्स के साथ में पड़ जाता है इसके बाद तीसरा चीता उठता है और वह भी उस व्यक्ति के पैरों की तरफ लिपट कर सो जाता है इस प्यारे से वीडियो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है


खबरें और भी हैं