1. जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में अब पाजिटिव-नेगेटिव का खेल शुुरु हो गया है. यहां पर दो महिलाओं को पाजिटिव बताते हुए भर्ती कर लिया गया, लेकिन विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब उनके मोबाइल फोन पर कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट आई. महिलाओं ने सेन्टर में जमकर हंगामा करते हुए कहा कि उन्हे पाजिटिव कहकर भरती किया गया जबकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया वाट्सएप पर जमकर वायरल हो रहा है. इंजेक्शन की शिकायत सीमएचओं तक पहुँची 2. स्थित फूटाताल क्षेत्र में लम्बे समय से दवाखाना खोलकर डाक्टर द्वारा गरीब तबके के लोगों का किया जा रहा इलाज इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस डाक्टर की एक और करतूत सामने आई है। डॉक्टर की करतूतों का मसला अब सीएमचओं तक पहुँच गया है। मरीज के परिजनों ने आज सीएमचओ के कार्यालय पहुँचकर दर्ज किया और शिकायत भी की । 3. जबलपुर में सोशल मीडिया पर इन दिनों विधायक विनय सक्सेना द्वारा एक मकान पर कब्जा किये जाने के प्रयास को लेकर वायरल हो रहे वीडियो का मामला कुछ ज्यादा ही मच गया है। जिसकी सफाई देने विधायक विनय सक्सेना खुद सामने आए है और उन्होने इस मुद्दे पर सफाई दी है । 4. दिल्ली में एकता किन्नर की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में जबलपुर के किन्नरों के बीच डर फैल गया है। जबलपुर में आज किन्नर समुदाय ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम पर सौंपा और समाज की सुरक्षा की मांगी की। पूर्व पार्षद किन्नर हीरा बाई ने बताया कि दिल्ली में हमारी साथी किन्नर एकता को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना से हम किन्नरों में भय व्याप्त है। हमने एसपी को ज्ञापन सौंप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हत्यारों को जल्द पकडने की मांग की है। 5. पड़ोसी जिले सिवनी के नरेला, देवरी, फोरलेन सहित अन्य ओपन कैप के स्टॉक में रखा धान सामान्य बारिश में भीगने से अंकुरित होकर खराब हो गया। इस मामले में जिम्मेदार विपणन विभाग के जिला विपणन अधिकारी शिशिर सिन्हा को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिनों में ओपन कैप में भंडारित धान के खराब होने के मामले में विपणन अधिकारी से जवाब तलब किया गया है।नोटिस में चेतावनी दी गई है कि तय समय में जबाव न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। बारिश से भीगने के कारण खराब हुई धान की आर्थिक क्षति का आकलन करवाकर संपूर्ण राशि वसूल करने की कार्रवाई प्रस्तावित करने की भी चेतावनी नोटिस में दी गई है। 6. मप्र हाईकोर्ट ने कोरोना मरीजों के उपचार संबंधी मामले में बड़ा फैसला देते हुए कहा है कि सरकार इसके लिए दरें सुनिश्चित करे। इतना भर नहीं इस रेट लिस्ट को निजी अस्पताल बाकायदा डिस्प्ले भी करें। इस मामले में बतौर कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने अपने सुझाव पेश किये। जिसमें कहा गया है कि इंदौर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किये हैं कि कोरोना मरीजों से उपचार के लिए निजी अस्पताल पूर्व निर्धारित दर से 40 प्रतिशत अतिरिक्त बेड चार्ज ले सकते हैं, इसमें वेंटिलेटर चार्ज भी शामिल रहेगा। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने इन सुझावों पर सहमति जताते हुए अस्पताल में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश जारी किये। युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को निर्धारित की है, हालाँकि विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है। 7. प्रदेश सरकार के एक फैसले ने हिंदू जनमानस के प्रसन्न कर दिया है। हर तरप अभी से खुशियां छा गई हैं। खास तौर पर बंग समाज के लोग ज्यादा ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं। बात ही कुछ ऐसी है। अब जिस कोरोना को लेकर वासंतिक नवरात्र में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया, उसका परिणाम क्या रहा यह दीगर चीज है, पर लोग खुश इसलिए हैं कि साल के दूसरे नवरात्र जिसे शारदीय नवरात्र कहा जाता है, जिस नवरात्र पर पूरे देश में जहां-तहां देवी की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। बंगीय समाज में तो इस नवरात्र में दुर्गा पूजा का विशेष महात्म्य है। बंगाली क्लब के सचित प्रकाश साहा ने बताया कि हम उत्सव प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मनायेंगे। क्लब से इस बार प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। 8. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है। आलम यह है कि जबलपुर में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुक है, जबकि कोरोना के एक्टिव केस 1289 हो गए हैं। ऐसे में कलेक्टर कर्मवीर सिंह ने नई रणनीति के तहत काम करने को कहा है। इस संबंध में उन्होंने सभी मातहतों को हिदायत दे दी है। कलेक्टर ने कहा है कि फीवर क्लीनिक में आने वाले प्रत्येक मरीज के लक्षणों का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने के बाद तत्काल यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे कहां भेजना है यानी वह होम आइसोलेशन के काबिल है या उसे कोविड हॉस्पिटल भेजना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के 15 घंटे के भीतर हर हाल में मरीज को कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया जाए। पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर 9. जबलपुर के बेलबाग थाना पुलिस को 8 सितंबर की रात में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कों विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बेलबाग पुलिस ने उसे स्मैक बेचते रंगे हाथों पकड़ा है । 10. महानगरी एक्सप्रेस के बी टू कोच में आरपीएफ ने एक नकली टीटी को पकड़ा है। वह टीटीई की यूनिफार्म पहनकर यात्रियों के मास्क की जांच कर रहा था, जिनके पास मास्क नहीं था, उन पर जुर्माना भी लगा रहा था। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन की है। जैसे ही इसकी खबर असली टीटीई को लगी, उन्होंने तत्काल आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। आरपीएपफ ने मौके पर पहुंचकर नकली टीटीई को पकड कर जीआरपी के हवाले कर दिया। 11. कांग्रेस नेताओं ने आज डिवीजनल कमिश्नर से मुलाकात कर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा और निजी अस्पतालों की लूटमार पर आक्रोश व्यक्त किया।