क्षेत्रीय
07-Sep-2022

MP में बेटे की फ्रेंड को मां ने जड़े तमाचे बुधवार की सुबह रेडिसन चौराहे से थोड़ा आगे कार सवार महिला ने एक लड़की पर थप्पड़ की बौछार कर दी। लड़की महालक्ष्मीनगर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे एक्टिवा पर बैठी थी। महिला ने लड़की के मुंह पर बंधा स्कार्फ हटाया और उसे गालियां देते हुए चांटे जड़ दिए। ये महिला और लड़की कौन है, यह अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसका किसी राहगीर ने वीडियो बनाया जो अब सामने आया है। MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अब 9 और 10 सितंबर को मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ-राहुल गांधी पर बड़ा बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से ''भारत जोड़ो यात्रा'' पर निकल रहे हैं. लेकिन इस यात्रा को लेकर एमपी में जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. क्योंकि कन्याकुमारी से शुरू हो रही राहुल की इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी लगातार कमलनाथ और राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. जबकि अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौटने पर भी प्रतिक्रिया दी है ब्रह्मास्त्र की बंपर एडवांस बुकिंग आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग तीन सितंबर से शुरू हो गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि तीन दिन में ही एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इस हिसाब से फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए तीन दिन में ही तीन करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब टिकट की बिक्री को देखकर माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म होगी इंदौर के पश्चिमी इलाके में तेज बारिश इंदौर में बुधवार को फिर बारिश ने अपना रंग दिखाया। दिन में अच्छी धूप रहने के बाद दोपहर 3.30 बजे बादल छाए और फिर पश्चिम क्षेत्र की कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश की गति भी काफी तेज थी। बारिश से कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला और राहगीर भीग गए। कई स्थानों पर तो पानी जमा हो गया। इस दौरान झांकी मार्ग (राजबाडा व आसपास के मार्ग) पर चल रहे काम में भी रुकावट आई। बारिश रुकने के बाद फिर से भराव व पेंच वर्क शुरू किया गया है।


खबरें और भी हैं