व्यापार और अर्थ जगत के समाचार. 11 अगस्त 2020. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. बीएसई इंडेक्स के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी की तेजी रही तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,500 अंक के स्तर पर था जबकि निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी के साथ 11,300 अंक से ज्यादा पर था .सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 390.12 अंक तक और निफ्टी 123.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा. कारोबार के अंत में बीएसई 141.51 अंक ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट या11,274.70 पर बंद हुआ. इमामी लिमिटेड के शेयर में 120% का उछाल रहा. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था. कोरोना संकट के बीच देश की गिरती अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री डां. मनमोहन सिंह ने सुझाव दिया है कि डायरेक्ट कैश ट्रांसफर, क्रेडिट गारंटी जैसी स्कीम से कारोबार के लिए पूंजी मिलेगी, इससे कुछ हद तक आर्थिक सुधार किया जा सकता है और सीधे खाते में पैसा डालने से ही चीजें ठीक होंगी, संस्थानों की स्वायतता से वित्तीय क्षेत्र का संकट दूर होगा. अरामको - रिलायंस डील बनी रहेगी. दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में आई कमी के बावजूद वह अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में 15 अरब डॉलर निवेश के सौदे पर काम कर रही है.