क्षेत्रीय
28-Jul-2023

शिक्षक का स्थानांतरण निरस्त करने ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन लोधी महासभा के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्‍मान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक बिरसा विकासखंड के मंडई संकुल अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला देवगांव के दो शिक्षक में एक शिक्षक लिक्खनसिंह परते का स्थानांतरण कन्या आश्रम शाला चिखली संकुल दमोह में किये जाने से ग्रामीणों ने शुक्रवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे दीपक धुर्वे ने बताया कि माध्यमिक स्कूल में दो शिक्षक है व प्राथमिक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है। जिससे स्कूल एकीकृत होने से दो ही शिक्षक पढ़ा रहे थे। लेकिन एक शिक्षक परते को स्थानांतरण कर दिया गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। यह गांव आदिवासी क्षेत्र में होने से अन्य शिक्षक आने नहीं देखते है उन्होंने मांग की है शिक्षक की पदस्थापना यथावत रखा जाये। अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर की गई नई नियुक्ति के बाद नव-नियुक्त पदाधिकारियों को स्थानीय भटेरा रोड स्थित शीतल पैलेस में बैठक व स मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोधी महासभा द्वारा स मान किया गया। बैठक में १६ अगस्त को वीरांगना अवंती बाई का जन्मदिवस मनाने कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी सं या में लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव-२०२३ को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में २८ जुलाई को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी एसडीएम तहसीलदार एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि आगामी ०२ अगस्‍त को जिले के सभी मतदान केंद्रों एवं जिला मुख्यालय पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। राजनीतिक दलों को प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। न्यायालय परिसर के बाहर बैठने वाले दस्तावेज लेखक (सेवा प्रदाता) संघ का शुक्रवार को गठन किया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष पद पर सर्व स मति से कमलेश हेमने को नियुक्त किया गया। वहीं उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता सचिव लीलाधर बरमैया कोषाध्यक्ष दिनेश बोहरे व सहसचिव सावन गुर्जर को बनाया गया है। संघ के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह व शपथ ग्रहण भी आयोजित कर सभी पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर उन्हें बधाईयां दी गई। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम नवेगांव में की सुबह तालाब की पार से खेत की ओर जा हरे किसान ओंमकार और बैल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि किसान ओंमकार रणशेंडे बैल को लेकर खेत में कीचड़ करने जा रहा था। तभी वह बैल के साथ बड़ा तालाब की पार पर पहुंचे ही थे कि आकाशीय बिजली दोनो पर गिरी। जिससे किसान और बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना की जानकारी कटंगी पुलिस को मिलने के बाद कटंगी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक किसान का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम दहेगांव निवासी ५६ वर्षीय प्रौढ़ की कारंजा के तालाब से मवेशी निकालते समय डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव दूसरे दिन २८ जुलाई की सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तालाब के पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक जयकुमार गणवीर के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


खबरें और भी हैं