राष्ट्रीय
10-Jun-2020

1#देश में #कोरोना मरीजों का #आंकड़ा #दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. #पिछले 24 घंटे के अंदर #9985 नए #मामले सामने आए हैं और #274 लोगों की #मौत हो गई है. #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से #बुधवार को #अपडेट के मुताबिक, कुल #मरीजों का #आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को #पार कर गया है और #7745 लोगों की #मौत हो चुकी है. 2#राजस्थान में #कोरोना मरीजों का आंकड़ा #11 हजार को पार कर गया है. #पिछले 24 घंटे के अंदर #123 #नए मामले सामने आए हैं. #कोरोनो मरीजों की बढ़ती तादाद के बाद #राजस्थान #सरकार ने #बॉर्डर #सील करने का फैसला किया है. 3देश में #कोरोना वायरस तेजी से #पांव पसार रहा है और इसकी #जद में आकर #डीएमके के एक विधायक ने ##जान गंवा दी. #डीएमके विधायक जे अंबाझहगन की 3बुधवार सुबह #मौत हो गई. वह #कोरोना #पॉजिटिव थे और बीते #2 जून को #अस्पताल में #एडमिट हुए थे. 4#उत्तर प्रदेश के #बहुचर्चित #पालना गृह #घोटाले की जांच #केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) कर रही है. #सीबीआई ने इस मामले में अब #जांच तेज कर दी है. #मंगलवार की #रात #लखनऊ में #सीबीआई की #टीम ने सत्ताधारी #भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के #विधायक के #आवास पर #छापेमारी की. 5#सीबीएसई बोर्ड #एग्जाम के खिलाफ #सुप्रीम कोर्ट में #याचिका दी गई है. इस यचिका में #कोर्ट से #परीक्षाएं #रद्द करने की मांग की गई है. 6#दिल्ली में आज से #शराब सस्ती हो जाएगी. इसे लेकर #आदेश जारी कर दिया गया है. अब 70 प्रतिशत #कोरोना टैक्स नहीं लगेगा. 70ः सेस #रिटेल बिक्री पर लगाया गया था. वहीं #शराब के दाम पर अब #कोरोना टैक्स नहीं, पर #25 फीसदी #वैट लगेगा. 7#जम्मू-कश्मीर के #शोपियां जिले में #सुरक्षाबलों और #आतंकियों के बीच #सुबह करीब साढ़े 5 बजे #मुठभेड़ शुरू हो गई. #सुरक्षाबलों ने 4 #आतंकवादी को #ढेर कर दिया है. 8 #लद्दाख में #भारत-चीन सीमा पर जारी #गतिरोध के चलते #बुधवार को भारत और चीन (ब्ीपदं) के मध्य #मेजर-जरनल #स्तर की बातचीत #संभव है. #सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि #चीनी #सैनिक टकराव वाली 4 जगहों पर करीब ढाई किलोमीटर पीछे #हट गए हैं. 9#अमेरिका की #हॉर्वर्ड #मेडिकल #यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि #चीन में पिछले साल ही #अगस्त में #कोरोनावायरस फैल गया था. 10एक अनुमान के मुताबिक #अमेरिका में #कोरोनावायरस के चलते #अगस्त तक 1.45 लाख लोगों की #मौत हो सकती है.


खबरें और भी हैं