क्षेत्रीय
28-Sep-2019

रविवार से शुरू होने वाली नवरात्रि को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों पर है । इस बार राजधानी भोपाल के विट्ठल मार्केट मैं तमिलनाडु राज्य के मधुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर के दर्शन होंगे । जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति की ओर से पिछले 12 वर्षों से लगातार बड़े पांडाल बनाकर झांकी बैठाने का कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है । इस बार मदुरई के मीनाक्षी मंदिर झांसी के निर्माण में करीब 50 लाख रुपए की लागत आई है । इस झांकी का निर्माण कार्य कलकत्ता से आए हुए 60 कारीगरों ने किया है ।


खबरें और भी हैं