क्षेत्रीय
01-Aug-2020

शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा सीट से वर्ष 2003 में कांग्रेस से टिकट मिला और चुनाव हारीं महिला नेत्री अंगूरी देवी राजे की आज आर्थिक हालत खराब है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहीं अंगूरी देवी का कहना है कि आज उनकी आर्थिक हालत खराब है। पति की मौत हो गई, बेटे का एक्सीडेंट हो गया वह बिस्तर पर पड़ा है। घर में काम करने वाला कोई नहीं, मेरी उम्र 53 साल हो गई अब काम मांगने कहां जाऊं। कोरोना ने संकट और बढ़ दिया और घर में अनाज तक के लाले हैं। इस तरह की गुहार लगाते हुए घूमने वाली महिला अंगूरी देवी राजे का कहना है कि वह अपने लिए बीपीएल कार्ड या कोई ऐसी व्यवस्था हो जाए की उसका भरण पोषण हो सके। इसके लिए कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुकी हों लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। महिला का कहना है कि पूर्व में जब मैं सक्रिय थी तब मैं लोगों की समस्याएं उठाई और जिलाधिकारियों से उनकी समस्याएं हल करवाईं लेकिन आज मेरी समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


खबरें और भी हैं