क्षेत्रीय
27-Jun-2020

1 मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के चार नये पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं । कोरोना के नये मरीजों में घण्टाघर के समीप स्थित सुधीर फार्मा के एकाउंट सेक्शन में काम करने वाली खेरमाई वार्ड हनुमानताल निवासी 40 वर्ष की महिला शामिल है जिसकी सहकर्मी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थी । इसके अलावा बाजार वार्ड पाटन की कोरोना से मृत हुई वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए गल्ला मंडी निवाडगंज के केनवासर्स के यहाँ काम करने वाला जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक निवासी 46 वर्षीय पुरूष, कोतवाली हनुमानताल निवासी 24 वर्षीय युवक जिसके माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं तथा आईटीआई माढ़ोताल में पाई गई कोरोना पॉजिटिव महिला के यहाँ किराये से रहने वाला बाबाराम पिपरिया कटंगी निवासी 15 वर्षीय किशोर नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में शामिल हैं। 2 विक्टोरिया अस्पताल अब खून और पेशाब सहित अन्य जाँचों के लिये यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। मेडिकल अस्पताल की तर्ज पर जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी सेंट्रल लैब बनेगी। मरीजों के रक्त पेशाब सहित सभी प्रकार की जांच एक ही जगह पर हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग का निर्देश मिलने के बाद सेंट्रल लैब के लिए जगह तय कर ली गई है। 3 जबलपुर शुक्रवार 26 जून की ब्रीफिंग में कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना सम्बन्धी अपडेट देने के साथ-साथ जिले में एक जुलाई से शुरु होने वाले किल कोरोना अभियान की तैयारियों तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी दी 4 संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने आज शनिवार को मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर यहाँ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली । श्री चौधरी ने मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस में आयोजित इस बैठक में कोरोना पेशेंट के बेहतर रिकवरी रेट के लिये चिकित्सकों को साधुवाद दिया । बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ प्रदीप कसार सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे । 5 केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही लगातार वृद्धि का विरोध पूरे प्रदेश में एक साथ हो रहा है. जबलपुर में भी अलग-अलग संगठनों के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में धरने प्रदर्शन का क्रम जारी है. शनिवार को युवक कांग्रेस ने साइकिल यात्रा निकालने का निर्णय लिया. युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल अपनी साइकिल लेकर मालवीय चौक में जमा हुए. यहां पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जा रहे करों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को कम करने की मांग की. युवक कांग्रेस का 15 सदस्यीय दल जबलपुर से भोपाल के लिए साइकल से रवाना हुआ. भोपाल तक का सफर तय करने के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, कस्बे और जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध करेंगे और आम लोगों के बीच में अपनी बात रखेंगे. 6 कोरोना वायरस के कारण लागू हुये लॉक डाउन में बंद हुई शहर की लाइफ लाइन मेट्रो बस सेवा की 50 बसों का संचालन अनलॉक 1 में शुरू तो कर दिया गया है पर एक माह का समय बीतने को आ गया है अब कुल 18 बसें ही सड़क पर उतर रही हैं। कोरोन की दहशत के कारण मेट्रो को बसों सवारी नहीं मिल रही हैं। सवारी न मिल पाने की वजह से मेट्रों बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों का वेतन तक नहीं निकल पा रहा है। जिन लोगों ने बसों के संचालन का जिम्मा लिया है उनमे से एक ने बताया कि कोई भी बस दिन भर में एक हजार रूपया नहीं ला रही है। ड्राईवर और कंडेक्टरों का वेतन निकालना तक मुश्किल हो रहा है। 7 गुलौआ ताल रानी दुर्गावती का गढ़ा गोंडवाना का इतिहास गौरवपूर्ण है। यहां रानी दुर्गावती का शासन था, जिसकी वीरगाथाएं आज भी यहां की वादियों में गूंजाएमान हैं। ताल तलैयों की देन रानी की ही है। उसके इतिहास से आने वाले पीढियां गर्व महसूस करेंगी। गुलौआ ताल में रानी की प्रतिमा लगाने का वादा तो किया जाता है, लेकिन पूरा करने में हीलाहवाली होने लगती है। ये सत्याग्रह आंशिक है चेतावनी देने के लिए, जिम्मेदार नहीं जागे तो उग्र आंदोलन भी होगा। यह बात कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव रुकमणि गोंटिया ने गुलौआ ताल में आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह में कहीं। इस दौरान गोंडवाना समाज के लोगों समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 8 मध्‍य प्रदेश के विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गवपर नरेंद्र मोदी सरकार की एक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जबलपुर भाजपा महिला मोर्चा ने एसपी कार्यालय पुहचकर ज्ञापन सौंपा । 9 ग्वारीघाट में एक युवक द्वारा की आत्महत्या के मामले में युवक के परिजनों ने एसपी आफिस पुहचकर एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है।


खबरें और भी हैं