क्षेत्रीय
02-Aug-2023

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर गोंडवाना ने बोला हल्ला कलेक्ट्रेट का किया घेराव अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के द्वारा गोंडवाना के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के बलिदान दिवस पर स्थानीय पोला ग्राउंड में विशाल महासभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय गोंडवाना पार्टी के नेताओं ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। गोंडवाना के नेता झमकलाल सरेआम के नेतृत्व में पदाधिकारियों के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर पत्रकार वार्ता मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता और नवागत कलेक्टर शमनोज पुष्प के साथ पत्रकारों की पहली परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई इस दौरान मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग कर मतदाता सूची के अधिकतम शुद्धिकरण और मतदाता जागरूकता में सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे सहायक कलेक्टर वैशाली जैन व तनुश्री मीणा संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर सहायक संचालक जनसंपर्क नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर मास्टर ट्रेनर राजेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुये समय पर सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा । जिले में सभी स्थानों पर ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये । डी.एस.पी. यातायात को 15 अगस्त को प्रात: 6 बजे से भारी वाहनों के नगर में प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला पंचायत सीईओ ने ली स्वीप प्लान प्रभारी अधिकारियों की बैठक विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल द्वारा आज महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में 2 चरणों में महाविद्यालय हायर सेकेन्ड्री स्कूल और हाई स्कूल में जिले के संचालित कुल 276 निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजपा के नेत्र शिविर में 340 मरीज लाभान्वित भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के कार्यालय के सामने आई कैंप का सफल आयोजन हुआ। शहर में आई फ्लू के रोकथाम एवं बचाव तथा इलाज के लिए जिलाध्यक्ष विवेक साहू की पहल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लोगों की सेवा में कैंप लगाया गया।इस कैंप में 340 मरीजों की जांच लायंस हॉस्पिटल परासिया की टीम द्वारा कि गई आरक्षण की मांग को लेकर माझी समाज ने सौंपा ज्ञापन आरक्षण की मांग को लेकर माझी समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में माझी समाज के लोग पहुंचे जिन्होंने प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन देकर आरक्षण दिए जाने की मांग की। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन वानिकी अनुसंधान केंद्र चंदनगांव के कर्मचारियों के द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सिमरिया में सज गया बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार सिमरिया के सिद्ध हनुमान मंदिर में ४ से ७ अगस्त तक बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री दिव्य कथा सुनने आ रहे है। सनातन की पताका लहराने के लिए वे पूरे विश्व में कथाएं कर रहे हैं। उनकी कथा में सुनने के लिए श्रद्धालु इंतजार कर रहे हैं। अनुमान हैं कि रोज लगभग दो लाख श्रद्धालु प्रत्यक्ष रूप से उनके दरबार में कथा सुनने हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए आयोजन स्थल पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ४ अगस्त को मंगल कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। कथा सुनने के लिए न सिर्फ छिदंवाड़ा जिले बल्कि आसपास के जिलों के अलावा समीपस्थ राज्य महाराष्ट्र और बागेश्वरधाम सरकार के देश भर के प्रमुख शिष्यों के आने की भी संभावना है। छह एकड़ क्षेत्र में कथा सुनने बैठेंगे श्रद्धालुआयोजन स्थल पर ६ एकड़ क्षेत्र में यानि लगभग ढाई लाख स्केयर फिट के विशाल क्षेत्र में कथा सुनने आने वाले लोगों के लिए विशेष पंडाल बनाए गए हैं। डोम के रूप में तीन पंडाल वाटर प्रूफ बनाए गए है। इसमें लगभग दो लाख लोग एक ही समय में बैठकर कथा का आनंद ले सकते हैं।


खबरें और भी हैं