व्यक्तित्व
19-Oct-2020

देश प्रदेश में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले संस्कारधानी जबलपुर की शान वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जय लोक के संस्थापक प्रधान संपादक अजित वर्मा का आज सुबह 4 बजे देवलोकगमन हो गया है। पॉवर इंजीनियरिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले स्व वर्मा ने सन 1973 में वकालत पूरी कर प्रैक्टिस भी की । पत्रकारिता को मिशन मानते हुए दैनिक युगधर्म, दैनिक नवीन दुनिया, तथा दैनिक नव भास्कर में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्ष 1993 24 जनवरी को अपने स्वयं के दैनिक जय लोक का प्रकाशन प्रारंभ किया। 55 साल तक कभी भी पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया। पत्रकारिता के अपने अर्ध शती के सफर को पूरा करते हुए। 20 वर्ष तक जबलपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी और पत्रकारों के लिए एक भव्य नया पत्रकार भवन भी सौगात के रूप में दिया। आज 55 वर्षों तक चमकने के बाद प्रदेश की पत्रकारिता का यह सितारा भी अस्त हो गया। वर्मा ने अपने जीवन काल में सैकड़ों पत्रकार बनाये। जो आज भी नैतिक मूल्यों के साथ कार्य कर रहे है।


खबरें और भी हैं