राष्ट्रीय
03-Feb-2022

राहुल का केंद्र सरकार पर जमकर निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी, चीन और पाकिस्तान की करीबी, बाहरी और आंतरिक सुरक्षा से लेकर उद्योग में मोनोपली और कोरोना महामारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. । उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में डबल A वैरिएंट फैल रहा है। डबल A यानी अंबानी और अडाणी। वहीं उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि देश चलाने के लिए केंद्र और राज्य के बीच संवाद जरूरी है। WHO की चेतावनी- ढिलाई पड़ेगी भारी WHO ने दुनिया भर की सरकारों को ओमिक्रॉन के खतरे के प्रति फिर से आगाह किया है। WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन को कोरोना का माइल्ड वैरिएंट मानते हुए कई देशों में कोविड प्रतिबंधों में ढील देना जल्दबाजी है।WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कोरोना संकट की मौजूदा लहर के जल्द खत्म होने की संभावनाओं को झटका लगा है। द क्लैक्सन में बड़ा खुलासा ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्सन में प्रकाशित खोजी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून 2020 में भारतीय और चीनी सिपाहियों के बीच की हिंसक झड़प में चीन के 38 सिपाहियों की मौत हुई थी। चीन ने सिर्फ 4 की मौत ही कबूली थी द क्लैक्सन में प्रकाशित खोजी रिपोर्ट से हुआ है। यह संख्या चीन की तरफ से बताई गई संख्या से 9 गुना ज्यादा है। इस रिपोर्ट को डेढ़ साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। तेजी आज बाजार से गायब तीन दिन की अच्छी खासी तेजी आज बाजार से गायब दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 170 पॉइंट्स गिर कर 59,386 पर कारोबार कर रहा है। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एंट्री की है।


खबरें और भी हैं