आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड ने एमएसएमई उद्यमियों के लिए किया नया प्लेटफार्म लॉन्च EMSTV 18-Aug-2023 आदित्य बिरला कैपिटल की सहायक कंपनी आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड ने एमएसएमई के लिए एक इनोवेटिव वन स्टॉप प्लेटफार्म ‛उद्योग प्लस’ लॉन्च किया है।यह डिजिटल प्लेटफॉर्म ‛उद्योग प्लस’ मध्य प्रदेश के बढ़ते एमएसएमई क्षेत्र के लिए फाइनेंस संबंधी सॉल्यूशंस की एक व्यापक रेंज प्रस्तुत करता है।इसके माध्यम से छोटे व्यापारियों को 2 से 10 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिल सकेगा। खास बात यह है कि उन्हें यह लोन कुछ ही मिनटों में मिलेगा और इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन भी डिजिटली ही होगा।इससे खासतौर पर छोटे व्यापारियों को उनके व्यापार को बढ़ाने में काफी मदद मिल सकेगी।इससे लोन लेने की जटिल प्रक्रिया के साथ ही उनके समय की भी काफी बचत होगी। उद्योग प्लस के माध्यम से आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड का लक्ष्य मध्य प्रदेश में एमएसएमई की तरक्की और विकास को सुविधाजनक बनाना है।