देश में मौतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड देश में कोरोना वायरस का कोहराम अभी भी जारी है। पिछले तीन दिनों से भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही हो लेकिन मौत के आंकड़ों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ 4205 मौत दर्ज की गई हैं। मंगलवार को 3 लाख 48 हजार 389 संक्रमितों की पहचान हुई और 3 लाख 55 हजार 256 लोग ठीक हो गए। बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की, जिसकी मंजूरी मिल गई है.ये क्लीनिकल ट्रायल 525 लोगों पर किया जाएगा, पॉजिटिविटी की मुहिम छेड़ी कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीकों को लेकर आलोचना झेल रही केंद्र सरकार अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेकाबू होते कोरोना से बने माहौल को दबाने के लिए भाजपा, केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने पॉजिटिविटी की मुहिम छेड़ी है। सरकार का WHO वाला फॉर्मूला कोरोना की दूसरी लहर को थामने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा अभियान चलाया है. हफ्ते भर की इस मुहिम में मेडिकल टीम ने एक लाख गांवों का दौरा किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की मदद से ग्रामीण इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग की गई. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक अन्य फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची