BUSINESS NEWS: एक रुपए में ख़रीदे बाइक, यहां मिलेगी सुविधा धीरे-धीरे अनलॉक खुल रहा है और त्यौहारी सीजन शुरू हो रहा है। आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो एक रुपए का पेमेंट करके मनपसंद बाइक ले सकते हैं। जी हां, हीरो मोटो कॉर्प, होंडा और टीवीएस की पसंदीदा बाइक आप ले सकते हैं। यह सुविधा देश भर के 947 शोरूम में फेडरल बैंक ने उपलब्ध कराई है। इसी के साथ आपको 5 प्रतिशत का कैश बैक मिलेगा। साथ ही कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं होगी। ग्राहकों को इसके लिए 5676762 नंबर पर एसएमएस या फिर 7812900900 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसी के जरिए ईएमआई का भी पता लगाया जा सकेगा। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बढ़त है। केकेआर का रिलायंस रिटेल वेंचर्स में निवेश की घोषणा के बाद शेयर निफ्टी में 2 फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल है। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 300.06 अंक नीचे 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही मंगलवार को डीजल के दामों में 13 से 15 पैसे, जबकि पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 पैसे की कमी को बरकरार रखा गया है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश आरआरवीएल की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए पर होगा। इसके एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत इक्विटी शेयर मिलेगा। रिलायंस रिटेल में दो कंपनियों का कुल निवेश अब 13 हजार करोड़ रुपए हो गया है। शापुर पालनजी मिस्त्री की बेटी के बैंक खाते से डेबिट कार्ड से 90 हजार रुपए ठगों ने ठग लिए हैं। आश्चर्यजनक यह है कि मिस्त्री की बेटी दुबई में रहती हैं। पैसा उनके मुंबई के कुलाबा इलाके की एक बैंक से डेबिट कार्ड के जरिए गायब हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कराई गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह मामला साइबर फ्रॉड के तहत दर्ज किया गया है। जांच जारी है। यह घटना तब सामने आई जब मिस्त्री की कंपनी के डीजीएम (अकाउंट) जयेश मर्चेंट ने मोबाइल फोन पर 90 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज प्राप्त किया। धीरे-धीरे अनलॉक खुल रहा है और त्यौहारी सीजन शुरू हो रहा है। आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो एक रुपए का पेमेंट करके मनपसंद बाइक ले सकते हैं। जी हां, हीरो मोटो कॉर्प, होंडा और टीवीएस की पसंदीदा बाइक आप ले सकते हैं। यह सुविधा देश भर के 947 शोरूम में फेडरल बैंक ने उपलब्ध कराई है। इसी के साथ आपको 5 प्रतिशत का कैश बैक मिलेगा। साथ ही कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं होगी। शापुर पालन जी (एसपी ग्रुप) ने कहा है कि टाटा समूह से अलग होना अब जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभावित लिटिगेशन से आजीविका और आर्थिक नुकसान हो सकता है। एक बयान जारी कर एसपी ग्रुप ने कहा कि बहुत ही भारी मन से मिस्त्री परिवार का मानना है कि सभी शेयर धारकों के हितों के लिए टाटा ग्रुप से अलग होना सही होगा। इस तरह से टाटा और एसपी ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है। देश की सबसे बड़ी ऑयल फर्म इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि वह 17,825 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश अपनी गुजरात रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी। इसके साथ-साथ मार्जिन के लिए पेट्रोकेमिकल कारोबार को बढ़ाने की योजनाओं के रूप में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आईएलएंडएफएस के मामले में उसके एनसीडी को क्रेडिट रेटिंग जारी करते हुए लापरवाही बरतते समय इक्रा और केयर पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में यह जुर्माना 25-25 लाख रुपए था। दोनों रेटिंग एजेंसियों पर इस जुर्माना को मंगलवार को बढ़ा दिया गया है। अगर आप देश से विदेश में पैसा भेजते हैं तो अब इस पर भी आपको टैक्स देना होगा। इनकम टैक्स विभाग ने इस तरह का नियम जारी कर दिया है। एक अक्टूबर से यह लागू हो जाएगा। इस मामले में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने से टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स) से जुड़ा एक नया नियम लागू होगा। आयकर विभाग ने टीसीएस का दायरा बढ़ाते हुए सेक्शन 206 सी (1जी) के तहत लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) पर भी लागू करने का फैसला किया है। आईपीओ बाजार की चल रही धूम जारी है। कल खुले दो आईपीओ में से केमकॉन स्पेशियालिटी केमिकल का आईपीओ दूसरे दिन 12.65 गुना भर गया। जबकि कैम्स का इश्यू 1.93 गुना भरा। एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 77 प्रतिशत भरा है। मजे की बात यह है कि तीनों आईपीओ में रिटेल का हिस्सा अच्छा खासा भर रहा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक केमकॉन स्पेशियालिटी के आईपीओ में रिटेल का हिस्सा दूसरे दिन 23 गुना भर गया। एनआईबी का हिस्सा 3.51 और क्यूआईबी 1.37 गुना भरा है। पहले दिन रिटेल का हिस्सा 9.86 गुना भरा था। रिलायंस जियो पोस्टपेड यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लस स्कीम के प्लान लेकर आई है। इन प्लान की कीमत 399 रुपए से शुरू है। कंपनी का कहना है कि नए जियो पोस्टपेड प्लस स्कीम में ग्राहकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट से जुड़ी सर्विसेज भी मिलेंगी। रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि जियो पोस्टपेड प्लस को लॉन्च करने के लिए इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता।