1. व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सेल्स टेक्स टीम के छापे छिंदवाड़ा शहर में शनिवार को कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सेल्स टैक्स विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि जीएसटी चोरी के मामले में सेल्स टैक्स विभाग की टीम के द्वारा यह छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमें सिवनी रोड स्थित लालानी ट्रेडिंग कंपनी नेशनल स्टील ट्रेडर्स सहित नागपुर रोड स्थित कुछ प्रतिष्ठान शामिल है। जहां पर जबलपुर से आई टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। 2. स्टेज पर बच्ची के साथ नाचे महापौर छिंदवाड़ा शहर के महापौर विक्रम अहके अपनी व्यवहार कुशलता और लोकप्रिय कार्यप्रणाली के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। आज एक बार फिर महापौर विक्रम अहके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महापौर विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक छोटी नन्ही बालिका को प्रोत्साहित करते हुए उसके साथ मंच पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। 3. तेंदुए ने किया गाय का शिकार मोहखेड़ के जाखावाड़ी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कोसमढाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 4:00 से 5:00 के बीच तेंदुए के द्वारा एक गाय का शिकार किया गया हैं। गाय ग्रामीण जगन्नाथ झावरे की बताई जा रही है। जिसे उनके द्वारा अपने घर के नजदीक ही कोठे में बांधा गया था। जहां पर तेंदुए ने गाय पर आक्रमण करके उसका शिकार कर लिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिनके द्वारा तेंदुए के पंजे के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। 4. गुणवत्ताहीन हुआ आंगनवाड़ी का निर्माण कार्य छिंदवाड़ा जिले की परासिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलटवाडा और सिरगोड़ी में 2 साल पहले आंगनवाड़ी का निर्माण कार्य किया गया था जो गुणवत्ताहीन हुआ है। आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के निरीक्षण के दौरान इस बात की कलई खुल गई। दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष जब ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो महिला बाल विकास विभाग के द्वारा निर्मित आंगनवाड़ी निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं मिली। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सरपंच और सचिव को स्पष्ट शब्दों में आंगनवाड़ी हैंड ओवर नहीं करने के निर्देश दिए हैं। 5. शिव मंदिर में निकला सांप सुभाष कॉलोनी के शिव मंदिर में शनिवार दोपहर को सांप निकलने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं के द्वारा तत्काल सर्पमित्र को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा। जिसे देर शाम सिल्लेवानी के जंगल में छोड़ा गया है। बताया जाता है कि यह साँप धामन प्रजाति का थाजो काफी जहरीला होता है। 6. गीता जयंती पर गीता पाठ स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में गीता जयंती के पावन अवसर पर गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गीता उपदेशों का वाचन और पठन श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 7. राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जिला ओलंपिक संघ के हॉल में चल रही है। जहां पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिलों से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आए हुए हैं। जिनके द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। 8. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता पीजी कॉलेज में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमें छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अलावा बालाघाट सिवनी बैतूल से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आए हुए हैं। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 9. शिव महापुराण के आमंत्रण पत्र का विमोचन राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया है। जिसमें 17 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा चलेगी। कार्यक्रम में बृजनंदन महाराज के द्वारा कथा प्रवचन किए जाएंगे। इसे लेकर आज राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू से मुलाकात करते हुए आमंत्रण पत्र और पर्चे का विमोचन कराया गया। 10. विश्व विकलांग दिवस मनाया विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शीतला पटलेभाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा नेता शेषराव यादव जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडिशनल सीईओ एस के गुप्ता डीपीसी जीके इडपाचे सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।