1 चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मलित बसों की आमने सामने टक्कर,4 की हालत गंभीर 1 दर्जन से अधिक हुए घायल राखी पर्व पर कैदियों से परिजन नही कर पायंगे विशेष मुलाकात,जेल मुख्यालय ने जारी किए निर्देश रक्षाबन्धन का सजा बाजार,राखियों में भी महंगाई की मार मुस्लिम समाज ने मोहर्रम पर ताजिए निकालकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद 1 प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन हो रहा है। आगमन उपरांत नेताद्वय विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होने के साथ ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों की बैठक लेंगे और इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होने के साथ ही धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक के साथ ही राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। 2 मुलताई छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम घाट पिपरिया के पास दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यात्रियों के मुताबिक दोनों बसें तेज स्पीड में थी। बस ड्राइवर को बार-बार स्पीड कम करने के लिए बोलने के बाद भी ड्राइवर के द्वारा स्पीड कम नहीं की गई थी। जिस कारण यह हादसा हुआ।दोनों बसों में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमें 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुलताई से सिवनी आ रही ओम शांति अटल बस और छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही फौजदार बस पिपरिया के पास सुबह 5 30 बजे टकरा गई।दुर्घटना में आरुष अग्रवाल 12 साल प्रीति अग्रवाल 40 साल, दिनेश निवासी देवास, महेश निवासी भोपाल और एक 16 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हुई है। दुर्घटना के बाद दोनों बस कंडक्टर भाग गए। जबकि एक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।गंभीर रूप से घायल मरीजों को मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति गंभीर होने पर कुछ मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है। 3 इस बार रक्षाबंधन में जिला जेल में कैदियों से उनके परिजन विशेष मुलाकात नहीं कर पाएंगे। जेल अधीक्षक यजुर्वेद बाघमारे ने बताया कि जेल मुख्यालय के द्वारा सभी जेलों में यह निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कोरोना महामारी और त्यौहार के मद्देनजर जिला जेल में कैदियों की विशेष मुलाकात पर रोक होगी। हालांकि परिजन सामान्य मुलाकात कर सकेंगे। 4 रक्षाबंधन के सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं।रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर के बाजारों में लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। बीते 2 सालों से कोरोना की वजह से रक्षाबंधन पर्व की चमक फीकी थी। लेकिन इस बार बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल नजर आ रही हैं। रक्षाबंधन के बाजारों में फैशनेबल राखियां सबसे ज्यादा बिक रही है। इसके अलावा बाजारों में बच्चों की छोटे भीम और अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियो की डिमांड भी बड़े पैमाने पर है। जो 30 रूपये से लेकर 100 रूपये तक बिक रही हैं।बता दे कि राखी को लेकर स्थानीय जेल बगीचे के पास, इतवारी बाजार, बुधवारी बाजार,शनिचरा बाजार,परासिया रोड में राखियों की दुकान सजकर तैयार है। जहां पर विविध किस्म की राखिया बिक रही है। 5 इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की शहादत के मातमी पर्व मुहर्रम पर मंगलवार को शहर के बड़ा इमाम से ताजियों का जुलूस निकला। अकीदत मंद मुस्लिम बंधु अपने कंधों पर ताजियों को लेकर जुलूस में शामिल हुए। जुलूस बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर छोटा बाजार, रॉयल चौक होते हुए कर्बला मैदान,पुराना बैल बाजार पहुंचा। जहां ताजियों को लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था। मेले की व्यवस्था को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आया। मोहर्रम की रस्मों के बाद देर शाम बड़ा तालाब में ताजियों को ठंडा किया गया। सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना और उनका रुद्राभिषेक किया जाता है। इसी क्रम में अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन सोमवार के अवसर पर देर शाम भगवान शिव की कावड़ यात्रा निकाली गई।जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। जहां पर कावड लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधि विधान से अभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी नागेंद्र ब्रह्मचारी ने विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। गायत्री परिवार के द्वारा पिछले दिनों देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए बॉर्डर में राखी भेजी गई थी। लगभग 2 हजार रक्षा सूत्र गायत्री परिवार की बहनों के द्वारा तैयार किया गया था। जो विधिवत मंत्रोच्चार करते हुए बनाया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को भी गायत्री परिवार की बहनों के द्वारा जिला जेल में पहुंचकर कैदियों को मंत्रोच्चार किया हुआ रक्षा सूत्र बांधा गया। साथ ही अपराध मुक्त होकर वे देश की तरक्की में योगदान दे ऐसी कामना की गई। कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार के द्वारा इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शासन के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर-घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला जेल में ऐसे बंदी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और उन्होंने अपनी आधी सजा जेल में काट ली है। उन्हें 15 अगस्त के दिन मुक्त किया जा रहा है। शासन के इस निर्देश के अनुरूप जिला जेल में एक बंदी मुक्त होगा। जेल अधीक्षक यजुर्वेद वाघमारे ने इस संबंध में जानकारी दी। विश्व मे आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है, जिसमें लगभग 5000 अलग–अलग आदिवासी समुदाय है और इनकी लगभग 7 हजार भाषाएं हैं। आदिवासी समाज के उत्थान और उनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मंगलवार को आदिवासी दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा शहर में विविध कार्यक्रम आदिवासी समाज और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किए गए। आदिवासी दिवस के अवसर पर इमलीखेड़ा चौक में गोंडवाना भवन में गोंडवाना साहित्य की दुकान का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम भी आदिवासी समाज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रानी दुर्गावती चौक से विशाल रैली निकली। जिसमें आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा "एट होम" कार्यक्रम के तहत सम्मान किया जा रहा हैं।इसी क्रम में मंगलवार को वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा रूपचंद राय जन सेवक का राष्ट्रपति सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले के अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया एवं एसडीएम अतुल सिंह ने उनके घर जाकर सम्मान किया। जहां पर राष्ट्रपति भवन से आए हुए सम्मान पत्र और शॉल श्रीफल को उन्हें ससम्मान भेट किया गया।