क्षेत्रीय
18-Mar-2023

इंदौर के महू में पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत मामले को लेकर कांग्रेस सदन से अब सड़क तक लड़ाई लड़ रही है। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया । इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना ने बयान देते हुए कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे सरकार को सद्बुद्धि दे । महिला कांग्रेस में हवन करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया इतना ही नहीं महिला कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार महिला विरोधी के साथ आदिवासी विरोधी भी है भाजपा सरकार आदिवासी हितों की सिर्फ बात करती है लेकिन असल में उनके द्वारा आदिवासियों पर किस तरह से अत्याचार किए जा रहे हैं उसका जीता जागता उदाहरण महू की घटना है जहां पीड़ित परिवार के लोगों के ऊपर ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया ।


खबरें और भी हैं