क्षेत्रीय
16-Aug-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड सरकार के एक दर्जन के आसपास अधिकारियों की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को मिली शिकायत पर यह जांच हो रही है। हल्द्वानी पहुंचे विजिलेंस के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन ने आज विजिलेंस के एसपी प्रह्लाद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें विजिलेंस द्वारा की जा रही जांचों की स्टेटस रिपोर्ट देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर विजिलेंस वी. मुरुगेशन ने कहा की विजिलेंस उन अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच कर रही है रुड़की कोतवाली पहुँचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर तहरीर देकर जल्द ही कार्यवाही की बात कही है पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन उनकी भावनाओं को समझते हुए जल्द ही आरोपी पर कार्यवाही करेगी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी और अगर जल्द ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नही की तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में चल रही लगातार छापेमारी के दौरान आज रुड़की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलौर के नथुखेड़ी गांव में एक घर से लगभग 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की है बता दें कि जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार जिले भर में आबकारी विभाग की टीम कच्ची शराब पर लगातार छापेमारी कर रही है और मौके से जो शराब मिल रही है उसको जप्त किया जा रहा है और जो लहान मौके पर मिल रहा है उसको नष्ट करते हुए भट्टियों को नष्ट किया गया


खबरें और भी हैं