क्षेत्रीय
बिहार में बढ़ते अपराध और मुंगेर में हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने एनडीए की सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पटना में प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश कुमार को अपराध कुमार और सुशील कुमार मोदी को दुषील मोदी कहा. उऩ्होने भाजपा और नीतीश कुमार पर दुर्गा भक्तों की हत्या का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि आज बिहार राज्य का चप्पा-चप्पा अपराध के बीहड़ ने तब्दील हो गया है. नीतीश सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दिया तो बच्चों को भी अपराधियो ने नही छोड़ा है. बिहार में रोजाना 737 अपराध से जुड़े मामले दर्ज होते हैं।