आधार नंबर आम आदमी की डिजिटल पहचान हो गई है। हर सरकारी वा निजी दस्तावेजों के साथ आधार को जोडा जाना जरूरी हो गया है। लेकिन कोरोना के संकट के दौरान अब संक्रमण से बचने के साथ आने जाने वाले की पहचान साबित करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है। हेयर सेलून की दुकान पर भी दाढ़ी कटिंग बनवाने के लिए भी अब आधार की जरूरत होगी। यह अनोखा कारनामा मंडी स्थित हेयर सेलून के संचालक रवि सेन ने निकाला है। उनकी दुकान पर आने वाले हर ग्राहक की जानकारी अपने रजिस्टर में दर्ज कर रहे है।माता मंदिर स्थित हेयर सेलून के संचालक रवि सेन ने बताया है कि दुकान पर आने वाले ग्राहक से काम से पहले पहचान के लिए आधार नंबर लेना शुरू किया है। अगर आधार अन्य जिले का है तो उसे पहले सेनेटाइज किया जाता है हैंडवॉश करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है ।