क्षेत्रीय
25-Sep-2020

सारंगपुर अन्नदाता किसानों के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं बीते वर्ष किसानों की फसल खराब हो गई थी जिसका बैंकों द्वारा बीमा कराया गया था उसी क्रम में पूरे मध्यप्रदेश में किसानों के खाते में बीमा की राशि डाली गई है इसी के चलते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सारंगपुर में भी किसानों के खाते में बीमा की राशि प्राप्त हुई है बीमा की राशि की जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में किसान बैंक में राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं गुरुवार को बड़ी संख्या में भीड़ थी उससे कहीं ज्यादा शुक्रवार को देखी गई बैंक प्रबंधक आर के पांडे ने बताया कि 26 करोड़ रुपए का बीमा धन प्राप्त हुआ है 15000 किसानों के निजी खाते में डाली गई है अट्ठारह सोसाइटी के लगभग सभी किसान बीमा राशि देने के लिए पहुंच रहे हैं बैंक लिमिट 7500000 रुपए हैं और अन्य बैंक से राशि निकालने के लिए 5000000 रुपए प्रति दिन का हमारा बीमा है ₹5000000 से अधिक की राशि नहीं ला सकते हैं और 5000000 रुपए की राशि वितरण की जा सकती है इससे ज्यादा होने पर दूसरे दिन किसानों को भुगतान किया जाएगा इस कारण किसान को उपस्थिति की मात्रा में पैसा देना संभव नहीं है हमारे द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए किसानों को आगाह किया जा रहा है कि मार्क्स लगाएं एवं सोशल दूरी का पालन करें लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है लगातार बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी सारंगपुर को लिखित रूप से आवेदन भेजा गया है ताकि सुरक्षा एवं सावधानी से किसानों को बीमा धन की राशि दी जाए वही किसान मामा जी की मेहरबानी बता रहे हैं


खबरें और भी हैं