क्षेत्रीय
05-Aug-2022

1 २०२३ का विधानसभा चुनाव नही लडऩे की गौरीशंकर बिसेन ने की घोषणा 2 महंगाई बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन 3 जनपद पंचायत में सपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पान समारोह में पहुंचे आयुष मंत्री राम किशोर कावरे. नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 12 जनपद पंचायत सदस्यों को मुख्य अतिथि मध्यप्रदेष पिछडा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीषंकर ने स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रागण में शपथ दिलवाई । गौरतलब है कि 22 सदस्यों वाली वारासिवनी जनपद पंचायत के चुनाव हाल ही में सम्पन्न होने के बाद 22 जनपद सदस्यों ने अपना अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया । जिसमें क्षेत्र क्रमांक 1 की जनपद सदस्य माया दिनेष उईके अध्यक्ष एवं क्षेत्र क्रमांक 11 की जनपद सदस्य पुष्पा किशोर अमूल उपाध्यक्ष ने जीत दर्ज की । जिन्होने आज शपथ ग्रहण किया । इस दौरान पिछडा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंंकर बिसेन ने कहा कि वह अब २०२३ का विधानसभा चुनाव नही लडेगे । नये लोगों का मौका देंगे । वह चुनाव न लडकर लोकसभा की आठों विधानसभा मे घूम घूम कर जनता को उनकी शक्ति याद दिलायेगे । वही गौरीशंंकर बिसेन ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि नानू कावरे के मंत्री बनने से मै दुखी और नाराज हॅू । यह पूरी तरह गलत और निराधार है मै तो खुश हूॅ । 2 देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी जेएसटी एवं अग्निपथ में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन के चलते शहर के हनुमान चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना लिल्हारे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम गरीब मजदूरों का जीना दूभर हो गया है। 3 जनपद पंचायत किरनापुर में अध्यक्ष उपाअध्यक्ष व सभी निर्वाचित जनपद सदस्यो के लिए सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया . नव निर्वाचित अध्यक्ष कल्याण सिंह राणा उपाअध्यक्ष भुवन भाऊ राहंगडाले व जनपद सदस्यो द्वारा सपथ ग्रहण करके भार ग्रहण किया गया. इस समरोह में जल संसाधन एवं आयुष मंत्री राम किशोर कावरे . अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन . जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे सामिल हुए कोरोना जैसी महामारी से भी सीख नही ले रहा सासन प्रशासन. बारिश के एक माह बीत जानें के बाद भी पानी टंकी और हैंड पंप में नही डाली गई दवाइयां. स्कूल प्रबंधन की सुने तो कई वर्षो से हेडपंपो में नही डाली गई दवाईया. तहसील मुख्यालय किरनापुर में बारिश के एक माह बीत जानें के बाद भी पानी टंकीयो और उपयोगी हेंडपम्पो में दवाईया नही डाली गई है. यही नहीं प्रायःबहुत से ग्रामों में भी यही हाल बना हुआ वही ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने पर साशकिय कन्या मध्यमिक विद्यालय किरनापुर के शिक्षक एम एल नागवंशी और प्राचार्य आई एस ठाकरे द्वारा बताया गया की संकुल अन्तर्गत आने वाले प्रायः स्कूलों में बहुत वर्षो से दवाई डाली नही गई है. हमने स्वस्थ्य विभाग और पीएचई विभाग को भी इसकी जानकारी बहुत बार दे दी है वही प्राथमिक विद्यालयो में बच्चो के मध्यान भोजन में भी इसी पानी का उपयोग किया जाता हैं. स्तनपान के प्रति जागरूकता के लिए मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन मां के दूध का कोई विकल्प नहीं, स्तन केंसर से बचाता है स्तनपान शिशुओं को स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता के लिए प्रति वर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसी कड़ी में 5 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनजागरूकता के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा लुम्बा, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य वंदना बांगरे, चंन्द्रकिरण उईके द्वारा शिशओं को स्तनपान कराने से जुड़ी जनहित की रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई और उनके प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की। कार्यशाला में बताया गया कि प्रसव के बाद शिुश के लिए मां का दूध सबसे जरूरी है, मां के दूध का कोई विकल्प नहीं है। प्रसव के एक घंटे के भीतर शिशु को मां को दूध पिलाया जाना चाहिए। इससे शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है।जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना जरूरी है


खबरें और भी हैं