1 गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990 अंकों पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566 पर कारोबार पर खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था। 2 देश के सर्विस सेक्टर की हालत अगस्त में जुलाई के मुकाबले थोड़ी सुधरी, लेकिन इस सेकटर में अब भी गिरावट चल रही है क्योंकि कोरानावायरस लॉकडाउन के कारण मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह बात गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है। सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 34.2 से उछलकर अगस्त 2020 में 41.8 पर पहुंच गया। 3 रिलायंस रिटेल द्वारा फ्यूचर ग्रुप की खुदरा परिसंपत्तियों का करीब 25,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत अधिग्रहण किए जाने के बाद देश भर में डीमार्ट शृंखला के तहत स्टोरों का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स अब दूसरे पायदान की कंपनी बन गई है। इन दोनों कंपनियों का भारत के करीब एक तिहाई संगठित खुदरा बाजार पर वर्चस्व है। हालांकि डीमार्ट के लिए सबसे बड़ा खतरा यह है कि रिलायंस फ्यूचर के एकीकृत कारोबार का किराना राजस्व उसके मुकाबले ढाई गुना अधिक है। इससे डीमार्ट पर अपने उपभोक्ता कारोबार पर निर्भरता बढ़ाने के लिए दबाव बढ़ गया है। 4 मुश्किल में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए राहत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन डॉट इन और वेरिजॉन कम्यूनिकेशन, वोडाफोन आइडिया में 29 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश कर सकती हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाए के भुगतान को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन आइडिया को कंपनी में हिस्सेदारी बेचने पर रोक लगा दी थी, हालांकि मंगलवार को आए फैसले के बाद कंपनी को राहत मिल सकती है। 5 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नए वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम यानी वीआरएस की घोषणा की है। योग्यता के तहत कुल 11,565 अधिकारी और 18,625 कर्मचारी इस स्कीम के लिए योग्य हैं। बैंक को नई वीआरएस से लगभग 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत का अनुमान है। 6 देश के सर्विस सेक्टर की हालत अगस्त में जुलाई के मुकाबले थोड़ी सुधरी, लेकिन इस सेकटर में अब भी गिरावट चल रही है क्योंकि कोरानावायरस लॉकडाउन के कारण मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह बात गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है। सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 34.2 से उछलकर अगस्त 2020 में 41.8 पर पहुंच गया। अगस्त की रीडिंग मार्च के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है। मार्च के बाद ही देश में कोरोनावायरस महामारी ने पांव पसारना शुरू किया था। 7 सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है, इससे अल्पावधि में उसके उत्पादन में कुछ व्यवधान आ सकता है। हालांकि, कंपनी को इस बात की आशंका है कि रक्षा क्षेत्र का बजट कम करने तथा आर्थिक नरमी के कारण कार्यशील पूंजी की उपलब्धता का संकट उत्पन्न हो सकता है। लेकिन कंपनी को इस बात की भी उम्मीद है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार की ओर से समर्थन मिलने से कंपनी के कामकाज पर अनुकूल असर होगा। 8 फ्रैंकलिन टेंपल्टन म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को कहा कि उसे बीते दो सप्ताहों में अपनी बंद 6 स्कीमों की 1498 करोड़ रुपए की राशि मिली है। यह राशि मैच्योरिटी, प्री-पेमेंट्स और कूपन पेमेंट के जरिए मिली है। फ्रैंकलिन टेंपल्टन के मुताबिक, 24 अप्रैल से अब तक बंद हो चुकी स्कीम्स से कुल 6486 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। कानूनी अनिश्चितता और बॉन्ड मार्केट में लिक्विडिटी के अभाव में फ्रैंकलिन टेंपल्टन ने इन 6 स्कीम्स को 23 अप्रैल को बंद कर दिया था। 9 रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों नए रियलमी फोन चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंनेटीयूवी रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। 10 लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने 29 जून को चीन की कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बावजूद भारत में चीनी ऐप धड़ल्ले से चल रहे हैं। भारत की ओर से लगाए गए बैन के चीनी ऐप के समान दूसरे ऐप के लिए दरवाजे खुल गए हैं। खासतौर पर शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी में नए ऐप को मौका मिला है। इनमें चीन से जुड़ा हुआ एक और ऐप स्नैक वीडियो भी शामिल है। बैन के बाद स्नैक वीडियो को बढ़ावा मिला है। 21 जुलाई से स्नैक वीडियो भारत में गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप कैटेगिरी में टॉप पर बना हुआ है।