1. छिंदवाड़ा में हाई अलर्ट चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं जहां पर आंचल कुंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ग्राउंड के आयोजित कार्यक्रम स्थल पर लगातार दिन-रात पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिले के बाहर से भी पुलिस बल और जेड प्लस सुरक्षा जवान छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं।आज डीआईजी और एसपी के द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 2. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोली: गोली चले या डंडा आंदोलन नहीं होगा ठंडा बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। बीते दिनों महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा धरने पर बैठने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नोटिस जारी करने की बात कही गई थी। जिसे लेकर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना था कि नोटिस की छोड़िए अब गोली चले या डंडा आंदोलन नहीं होगा ठंडा। इस नारेबाजी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 3.झूलेलाल जयंती पर निकली शोभायात्रा सिंधी समाज के द्वारा झूलेलाल जयंती के अवसर पर आज शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मोहन नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची। बता दे कि झूलेलाल जयंती को लेकर सिंधी समाज के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट डीजे नाइट सहित अन्य कार्यक्रम शामिल थे। आज झूलेलाल जयंती के अवसर पर झूलेलाल मंदिर में दीप प्रज्वलन किया गया जिसके बाद सिंधी समाज के द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालने के साथ लंगर का भी आयोजन हुआ। 4. चांद दिखा पहला रोजा आज से गुरुवार शाम आसमान में चांद नजर आते ही माहे मुबारक रमजान की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा पहला रोजा रखा जाएगा। इसी के साथ एक माह तक मस्जिदों और घरों में विशेष इबादतें की जाएगी। रमजान का मुबारक महीना इस बार मोमिनों के सब्र का पूरा इम्तिहान लेगा। खुदा के दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए रोजेदारों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। रोजा मोमिनों के लिए न सिर्फ खास है बल्कि बेहद मुकद्दस भी माना जाता है। शहर के सभी मस्जिदों में रोजाना सामूहिक इफ्तार किया जाएगा। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी के सदर निशादउद्दीन खान (रूमी पटेल) ने बताया कि गुरुवार शाम आसमान में चांद नजर आने के बाद शुक्रवार 24 मार्च से रमजान का आगाज हो गया है जो पूरे एक माह तक चलेगा। 5. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में युवा महापंचायत का प्रसारण राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी में आज युवा महापंचायत का सीधा प्रसारण भोपाल से विश्वविद्यालय में हुआ। जिसमें राज्य सरकार के द्वारा रोजगार के लिए संभावना तलाशना युवा नेतृत्व को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने आदि का प्रचार प्रसार विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के मध्य किया गया। कुलपति कपिल देव मिश्र के निर्देशन में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव मेघराज निनामा परीक्षा नियंत्रक धनाराम उईके सहित यूनिवर्सिटी का समस्त स्टाफ उपस्थित था। 6. भाजपा जिलाध्यक्ष ने की लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिले के सभी लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की। उन्होंने बताया कि आंचल कुंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद भाजपा कार्यालय में उनके द्वारा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली जाएगी। 7. महिला सशक्तिकरण दिवस पर लगा शिविर महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के द्वारा सृष्टि माता मंदिर में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1394 रोगियों का निशुल्क परीक्षण शिविर में किया गया। इसमें 930 महिलाएं 302 पुरुष और 162 बच्चों का इलाज किया गया। 8. संतोषी माता कांच मंदिर में 108 कलश स्थापित गुलाबरा स्थित संतोषी माता कांच मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 108 मनोकामना कलश की स्थापना की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। 9 शहीदों की याद में कमलनाथ सेना ने निकाली रैली कमलनाथ सेना के द्वारा शहीद भगत सिंहराजगुरु सुखदेव की याद में 22 मार्च की पूर्व संध्या पर विशाल मशाल रैली निकाली गई। यहां रैली स्थानीय सुभाष पार्क छोटा तालाब से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई शहीद स्मारक पहुंची।