राष्ट्रीय
13-Apr-2023

देश में बड़ा हादसा! बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा होशियारपुर में श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रक ने रौंदा पंजाब में होशियारपुर के उपमंडल गढ़शंकर में गुरुवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया। श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर माथा टेकने जा रही संगत को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 की मौत मौके पर तो 4 गायलों की मौत सिविल अस्पताल गढ़शंकर में हुई है। 2 संदिग्ध हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सेना के 4 जवानों को गोलियां मारने वाले 2 संदिग्ध हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनका सुराग लगाने के लिए पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है। इस बीच गुरुवार सुबह मिलिट्री स्टेशन के अंदर एक और सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। मिलिट्री पुलिस जांच कर रही है कि सैनिक ने खुदकुशी की है किसी ने उसे गोली मारी या फिर यह हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इसका फायरिंग से कोई रिलेशन नहीं है। 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर दिया। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। उन्होंने अपॉइंट हुए युवाओं से कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को मेरी शुभकामनाएं। 20 दिन बाद कोरोना के नए केस 10 हजार के पार देश में 7 महीने 20 दिन बाद कोरोना के नए केस 10 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। 977 दिन बाद चांदी फिर 75 हजार के पार चांदी की फिर चांदी हो गई है। बुधवार को पहली बार इसका भाव 75365 रु./किलो तक पहुंचा। हालांकि यह 74940 रु. पर बंद हुई। इससे पहले 7 अगस्त 20 को कीमतें 75013 रु. तक पहुंची थीं यानी 977 दिन बाद चांदी फिर 75 हजारी हुई थी।


खबरें और भी हैं