डेंगू मलेरिया कोरोना की औलाद उदयनिधि स्टॉलिन - पं प्रदीप मिश्रा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि जो व्यक्ति ऐसी बयान बाजी कर रहा है पहले उससे पूछा जाए क्या उनके माता और पिता पूर्वज सनातन नहीं थे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कड़े शब्दो में कहा है कि जो हमारे सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया और कोरोना कहता है वह खुद ही डेंगू मलेरिया और कोरोना की औलाद है प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में 5 सितंबर से 9 सितंबर के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ के आमंत्रण पर सोलह सोमवार श्री शिव महापुराण कथा करने पहुंचे हैं इस कथा के मुख्य यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ है। इसी दौरान छिंदवाड़ा में मीडिया के सवाल पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने उदय निधि स्टालिन के बयान के बाद उन पर निशाना साधा। सिमरिया कथा में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु सिमरिया में आयोजित सोलह सोमवार शिवपुराण कथा में गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे। कथा के दौरान संगीत में श्रद्धालु थिरकते नज़र आए। कथा में दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं वही कथावाचक को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हेलीकॉप्टर से पं प्रदीप मिश्रा का आवागमन कराया जा रहा है। शासन के विकास रथ को दिखाई हरि झंडी शासन के विकास रथ को कलेक्ट्रेट से आज हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया। शासन की विकास रथ का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाना है। जिसके लिए आज 4 विकास रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। विकास रथ के माध्यम से जो हितग्राही योजनाओं से वंचित रह गए है वे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। नकुलनाथ ने जताया जनता का आभार वार्ड 41 में आभार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नकुलनाथ पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वार्डवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नकुलनाथ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपने हमें सेवा का मौका दिया इसकी वजह से ही हम आपके द्वारा वर्षों से प्रतीक्षित समस्याओं का निराकरण कर पाए है कार्यक्रम में महापौर विक्रम आहाके पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे पार्षदगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे | 10 वर्षो से हो रही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति दादा धुनि वाले मंदिर चार फाटक क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से जन्माष्टमी के पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी दादा धुनि के मंदिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिलेभर से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजक सौरभ ठाकुर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू एवं अन्य दलों के लोग भी उपस्थित रहे। जगह जगह मनाई गई जन्माष्टमी जन्माष्टमी के अवसर पर जगह जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता और कृष्ण जन्माष्टमी पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे कान्हा और राधा के भेषभूषा में नज़र आये और लीलायें दिखते हुए कार्यक्रम को हर्षोउल्लास से मनाया। राजीव गांधी बस स्टैंड में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन हिंदू रक्षा समिति के द्वारा आयोजित राजीव गांधी बस स्टैंड में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात को सांसद नकुलनाथ ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया साथ में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओके कार्यक्रम में शामिल रहे। गौली समाज ने निकाली शोभा यात्रा गौली समाज के द्वारा आज कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पोला ग्राउंड पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। पेंचव्हेली एक्सप्रेस रहेगी तीन दिनों के लिए रदद् पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर एवं जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिनों के लिए पेंचव्हेली एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान इंदौर-सिवनी पेंचव्हेली एक्सप्रेस 28 से 30 सितंबर एवं छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचव्हेली एक्सप्रेस 29 से 1 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। अगस्त में भी 5 दिनों के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रदद् किया गया था। जिसमे यात्रियों को अचानक रदद् हुई ट्रेनों के चलते कई दिक्कत का सामना करना पड़ा था इसलिए इस बार रेलवे ने तीन हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी है ताकि यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े। लगातार लेट चल रही पातालकोट एक्सप्रेस पातालकोट एक्सप्रेस के देरी से चलने के चलते यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लेट हो रही पातालकोट एक्सप्रेस गुरुवार को भी लगभग दो घन्टे लेट छिंदवाड़ा से रवाना हुई। लेट होने का सिलसिला सप्ताह भर से चल रहा है। परंतु इसमें अभी तक कोई भी सुधार नही हो पाया है। बुधवार को भी सिवनी फिरोजपुर चलने वाली एक्सप्रेस 9:33 पर रवाना हुई थी। यात्री घन्टो प्रतीक्षा करते रहते है परंतु पातालकोट लेट पर लेट होते जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन फिरोजपुर से ही लेट आ रही है जबकि छिंदवाड़ा पहुंचने का समय सुबह 5:50 का है गुरुवार को पातालकोट सुबह 7:35 पर छिंदवाड़ा पहुंची। और सिवनी के लिए 7:50 पर रवाना हुई। जिसके बाद वापस छिंदवाड़ा लगभग 11 बजे आयी और 11:25 पर फिरोजपुर के लिए रवाना हुई।