क्षेत्रीय
नेपानगर घाघरा वन परिक्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमणकारियों के द्वारा वनों की कटाई कर जमीन पर कब्जा करने का मामला गूंज रहा है ग्रामीण प्रशासन और नेताओं से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है गुरुवार को ग्राम घाघरला में वनों की अवैध कटाई देखने पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक सुमित्रा कास्डेकर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण महिलाओं ने सांसद विधायक को घेर कर कहा की जब पूरा जंगल कट गया तब आए हो 24 इंसान कट जाते तब आते हम हाथ जोड़ कर और पैर पढ़कर जंगल बचाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा इस पर सांसद ने कहा कि हमने DFO को हटा दिया है जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि डीएफओ को नहीं वन मंत्री को हटाओ