क्षेत्रीय
28-Aug-2019

कक्षा 10वीं की छात्रा बताई जा रही है....परिजनों से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा वापस नहीं लौटी। परिजन ने जिसकी के शिकायत नसरुल्लागंज थाना मे की थी, लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से शिकायत की हे और खोजबीन की गुहार लगाई है। ,....... पूरा मामला थाना नसरुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले चौकी लाड़कुई का अंबाकदीम गांव है जहां की कक्षा दसवीं के नाबालिग छात्रा लाड़कुई के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने गई हुई थी छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे 10 वीं कक्षा की एक छात्रा 17,08,2019 से लापता है। उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। के छात्रा के परिजन आरोप है कि.......... खातेगांव के कांकरिया का रहने वाला जितेंद्र गौड छात्रा को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।


खबरें और भी हैं