छिंदवाड़ा में खुला भाजपा का कॉल सेंटर भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा जिले में इस बार हाइटेक प्रचार करेगी। आगामी विधान सभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए जिला मुख्यालय में एक इलेक्शन काल सेंटर बनाया गया है। यहां पर ३५ से ज्यादा युवाओं की टीम जिलेभर में भाजपा के ३३ मंडलों में बूथ स्तर पर मैदानी कार्यक्रमों और पार्टी के प्रचार की खबर लेगी और स्थानीय नेताओं को रिपेार्ट करेंगी। यहां से पूरी जानकारी भोपाल और दिल्ली तक पहुंचेगी। बुधवार को इस काल सेंटर का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव जिला विस्तारक अशोक यादव अजय चौरे के साथ अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। श्ेाषराव यादव ने बताया कि अब बूथ स्तर पर आ रही समस्याअेां के बारे में जानकारी सीधे जिला मुख्यालय पर हम सुन सकेंगे और उसका निराकरणकर सकेंगें। विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय करणी सेना मैदान में उतारेगी अपने प्रत्याशी इस बार विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय करणी सेना क्षत्रिय समाज के लोगों को मैदान में उतार रही है। प्रदेश में लगभग क्षत्रिय बाहुल्य 80 सीटों पर क्षत्रिय प्रत्याशी को उतरने के लिए क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा मांग की जा रही है। सत्ता में भागीदारी सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर 27 अगस्त को भोपाल में क्षत्रिय एकता महापड़ाव के संयुक्त तत्वावधान में विशाल आंदोलन होने जा रहा है। इस संबंध में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा के द्वारा प्रेस क्लब के भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। महापौर ने किया बागेश्वर धाम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण महापौर विक्रम अहके के द्वारा आज सिमरिया स्थित बागेश्वर धाम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रम और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री चार दिवसीय आयोजन छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया मंदिर में करने जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के प्रयासों से हो रहा है। आज महापौर ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सभी जिले वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है मणिपुर में हो रही हिंसा के खिलाफ ईसाई समाज ने सौंपा ज्ञापन मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर मसीही समाज के द्वारा बुधवार को राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मसीह समाज के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने मणिपुर में ईसाई समुदाय को सुरक्षा शांति प्रदान करने और यहां पर हो रही हिंसक घटना को रोकने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की। पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए रेलवे कर्मियों का धरना मजदूर कांग्रेस यूनियन नागपूर द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर के प्रांगण में नई पेंशन योजना के विरोध में एवं पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रर्दशन में नई पेंशन योजना में क्या क्या खामिया है रेलवे कर्मचारियों को क्या नुकसान हैनई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना में क्या अंतर है यह वक्ताओं द्वारा कर्मचारियों को बताया गया। धरना प्रदर्शन में छिंदवाड़ा शाखा सचिव राजकिशोर तिवारी राजु कुमार सिंह दुशांत गजभिये राजेश कुमार अमित कुमार डे सहित अन्य कर्मी शामिल हुए पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस पर निकाली रैली अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् छिंदवाडा तथा सभी पूर्व सैनिक संगठनों और जय जवान युवा सेना के सयुंक्त तत्वाधान मे सभी पूर्व सैनिकों के सहयोग से कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर भूतपूर्व सैनिको के द्वारा रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जया जेवियर समाजसेविका निशा गिरी भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सूबेदार मेजर देव करण डेहरिया आनंद मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वन विज्ञान केंद्र का पोआमा में उद्घाटन छिंदवाड़ा जिले के पोआमा में स्थित कौशल विकास केंद्र में वन विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया गया।इस दौरान अधिकारी सहित किसान एवं अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने औषधीय पौधे नर्सरी तकनीक के रोजगार के अवसर पर अनेक जानकारी प्रदान की साथ ही वन उपज से विभिन्न खाद्य उत्पादों के मूल्यज्ञ वर्धन के महत्व को बताया कि रोजगार एवं आमदनी के नए अवसर लोगों को मिल सके। केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ का जश्न 29 और 30 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 29 जुलाई को आईटीपीओ प्रगति मैदान नई दिल्ली से होने वाला है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर ने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य मौजूद थे। उन्होंने विद्यालय के पाठ्यक्रम के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने सौंपा ज्ञापन प्रदेश में दलित समाज और आदिवासी समाज पर हो रही घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के द्वारा राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें कार्यपालिक वन कर्मचारी की लंबित 5 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया. श्री शिव महापुराण कथा का समापन पूजा लॉज के पास स्थित राजपूत भवन में 19 से 25 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। जिसका बीते दिन समापन हुआ। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। कार्यक्रम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण भी आयोजन समिति द्वारा करवाया गया था। जिसमें शिवपुराण की कथा का वाचन कृष्णा शास्त्री महाराज द्वारा किया गया। लाल बाग से निकली कावड़ यात्रा श्री राम महिला मंडल लालबाग द्वारा आज आदि शक्ति दुर्गा पीठ मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पातालेश्वर धाम पहुंची जहां पर कावड़ यात्रा का समापन हुआ सेन समाज की महिलाओं ने किया पौधरोपण सेन समाज महिला संगठन के द्वारा सेन समाज भवन प्रांगण में हरियाली महोत्सव मनाने के साथ रामायण का पाठ किया गया। जिसके बाद महिला मंडल के द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में सेन समाज महिला मंडल की अध्यक्ष नीतू सराठे पुष्पा सराठे सुनीता बन्देवार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक महिलाएं मौजूद थी।