क्षेत्रीय
24-Mar-2023

भारतीय स्व सहायता समूह रसोईयां संघ द्वारा वर्षो से अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर के बस स्टैंड परिसर में दो दिवसीय हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल से रैली निकालकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंच जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां कलेक्टर को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मांग पूरी करने गुहार लगाई। होली के बाद से प्रारंभ होने वाले राजस्थानी समाज के गणगौर पूजन के समापन अवसर पर 24 मार्च की शाम नगर के इतवारी गंज स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर से सर्व राजस्थानी समाज द्वारा गणगौर विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा डीजे और बैण्ड की मधुर धुनों के साथ सिद्धेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर सराफा बाजार होते हुए मेन रोड से महावीर चौक गुजरी चौक काली पुतली चौक अंबेडकर चौक से मोती उद्यान पहुंची। जहां मोतीतालाब में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गणगौर विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के दौरान राजस्थानी गीतों पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य भी किया। गणगौर का पूजन कन्याओं और विवाहित स्त्रीयों द्वारा किया जाता है। जिला सर्वब्राहण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक और महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या दीक्षित और मां त्रिपुर सुंदरी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों में चैत नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन जयस्तंभ चौक स्थित मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। जिसमे कथावाचक आचार्य पंडित ब्रजराज शास्त्रीजी श्रीधाम अयोध्या के श्री मुखारबिंद द्वारा निरंतर कथावाचन किया जा रहा है। जिसे सुनकर उपस्थित बड़े श्रद्धालुओं का वर्ग पुण्यलाभ अर्जित कर रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के 73 वे वर्ष पूर्ण होने पर 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस थीम हाँ हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं के अवसर पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। इस रैली के माध्यम से जन सामन्य तक क्षय रोग संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया तथा क्षय मुक्त भारत क्षय मुक्त मध्यप्रदेश के लिये राजनैतिक सामाजिक प्रशासनिक प्रतिबद्धता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें बालाघाट विधायक अध्यक्ष पिछड़ावर्ग आयोग गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतित्थ तथा नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर की अध्यक्षता मे संम्पन्न की गई । बालाघाट जिले में शिकार के लिए बिछा गए करंट से भालू और दो चीतल की मौत हो गई। वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के अंतर्गत बघोली बीट कक्ष क्रमांक 1447 ग्राम ठेमा से लगे ग्राम खुदुरगांव में तीनों के शव शुक्रवार को मिले। शिकार के लिए बिछाए गए करंट से एक भालू और दो चीतल की मौत हो गई।


खबरें और भी हैं