क्षेत्रीय
18-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन कांग्रेस पार्षद दल ने बड़ी धूम से मनाया। स्थानीय शुक्ला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया। इस अवसर पर निगम के ४८ स्वच्छता दूतों को साल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि निगम की जो भी जरूरते हैं उसे जरूर पूरा किया जाएगा। बस आपका साथ और हाथ हमेशा हमारे साथ रहे। इस अवसर पर निगम नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली, दीपा सांवले, सचिन वानखेड़े, अजय सिन्हा, राजेश सोनी, अन्नू अरोरा, रामकिशन पहाड़े, उमा सूर्यवंशी सहित कई पार्षद मौजूद रहे। बता दें कि इस मौके पर सीएम के ओएसडी संजय श्रीवास्तव भी शामिल हुए। 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन हम्माल मजदूरों एवं श्रमिकों के बीच भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कुसमेली कृषि उपज मंडी समिति में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुंजन शुक्ला ने साथी व्यापारियों एवं मंडी के हम्मालो मजदूरों के बीच केक काटा। बजरंग बाण का पाठ कर ईश्वर से अपने नेता की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई । शहर कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा के महामंत्री चौधरी विक्रम सिंह, कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशुतोष डागा, कांग्रेस आईटी मीडिया के आशीष बाजपेई, साकेत नेमा ,भावेश मिश्रा, आदू पाठक, आशीष गुप्ता, विशाल मालवी , दिलीप अहिरवार ,सचिन घई आदि उपस्थित थे। 3 कायाकल्प अभियान के तहत मूल्यांकन करने सोमवार को बैतूल से आई टीम ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का चेक लिस्ट के आधार पर अस्पताल की पंजीयन कक्ष, ट्रामा सेंटर, पैथालॉजी, लैब, ब्लड बैंक सहित एक्सरे विभाग लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र कुशवाह, डॉ. कु. सोनल डागा ने अस्पताल की नर्सो से मेडिकल संबंधी कुछ ऐसे सवाल किए, जिनका नर्सें जवाब नहीं दे पाई। टीम के सदस्यों ने नर्सो से पूछा कि यदि ब्लड जमीन पर गिर जाए तो उसे कैसे उठाएंगे। टीम के इस सवाल पर अस्पताल की नर्सें बगले झांकते नजर आई। इसके अलावा टीम ने सफाईकर्मियों से गीला-सूखा पोछा लगाने की विधि भी पूछी और बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ. गोगिया, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद थे। 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन का उत्साह हर जगह देखने क ो मिल रहा था। कई जगह पटाखों की लडि़यों जलाई जा रही थी तो कई जगह लडडू बाँटे जा रहे थे। ऐसे ही फव्व्रारा चौक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थक ों ने लड्डू बांटे। 5 पेड़ कट गए, उखड़ गए लेकिन नए पौधों को लगाने की व्यवस्था नहीं की गई। सोनपुर सारसवाड़ा रोड के दोनों किनारों में आठ आठ फीट से अधिक खुदाई कर दी गई जिससे दर्जनों पेड़ उखड़ गए। कई पेड़ों के शाखाओं को काट दिया गया। और कई पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गईं।उल्लेखनीय हैं कि करीब पांच किमी के दायरे में गर्मी के दिनों में इन्हीं दरख्तों के सहारे सोनपुर सारसवाड़ा के लोग आवागमन करते हैं। जिन्हें काटकर पर्यावरण का नुकसान किया गया। परंतु नियमानुसार दस गुना अधिक पौधे नहीं लगाए गए। हालांकि निगम अधिकारियेां की माने तो सड़क बनने के बाद दस गुना पौधे लगाने हैं। 5 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर उनके गृह जिले छिंदवाड़ा के नागरिकों द्वारा एक अनूठी पहल देखने को मिली छिंदवाड़ा के नागरिकों ने अपने शहर की स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यक्रम में साफ-सफाई और शहर की सुंदरता का विशेष ध्यान रखा मुख्यमंत्री की अपील के अनुसार मुख्य मार्गाे और सड़कों पर किसी भी तरह के होर्डिंग पोस्टर और बैनर का उपयोग नहीं किया गया नगर निगम ने भी स्वच्छता में सहभागिता के लिए सभी नागरिकों का आभार माना


खबरें और भी हैं