1 त्योहारी सीजन में अगर घर या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टाटा हाउसिंग एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आप 4 फीसदी से भी कम ब्याज पर होम लोन ले सकते हैं. दरअसल, टाटा हाउसिंग ने एक योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत घर खरीदारों को होम लोन पर एक साल के लिए 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा. वहीं, कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शेष लागत खुद वहन करेगी.टाटा हाउसिंग ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहकों को एक साल के लिए केवल 3.99 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा, बाकी लागत टाटा हाउसिंग वहन करेगी. यह योजना 20 नवंबर तक 10 परियोजनाओं के लिए वैध है. 2 कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में बढ़त है। बीएसई 153.97 अंक ऊपर 40,585.57 पर और निफ्टी 42.60 अंक ऊपर 11,915.65 स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में भी खरीदारी है। जबकि बैंकिंग शेयरों में हल्की गिरावट है। निफ्टी में एचसीएल टेक और एलएंडटी के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। श्री सीमेंट और विप्रो के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि ब्रिटानिया का शेयर 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी और आईओसी के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 11.31 अंक नीचे 40,420.29 पर और निफ्टी 12.05 अंक नीचे 11,861.00 स्तर पर खुला। 3 सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 20.25 बढ़कर 363.85 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी जनवरी-दिसंबर फाइनेंशियल वर्ष का पालन करती है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि उसका कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू मामूली बढ़त के साथ 3,537.31 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,528.31 करोड़ रुपए था। 4 कोरोना संकट के बीच सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक हालात से निपटने के लिए सरकार के पास एक और प्रोत्साहन पैकेज का विकल्प मौजूद है। यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की पुस्तक के वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में कहीं। 5 चंद्रमा पर पहला सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए नासा द्वारा नोकिया का चयन किया गया है, फिनिश कंपनी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी भविष्य के लिए योजना बना रही कि इंसान चांद पर दोबारा लौटेंगे और बस्तियां बसाएंगे। नासा का लक्ष्य 2024 तक मनुष्यों को चंद्रमा पर ले जाने का है और अपने आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत लंबे समय तक वहां उपस्थिति दर्ज कराने का है। नोकिया ने कहा कि अंतरिक्ष में पहला वायरलेस ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के अंत में चंद्रमा की सतह पर बनाया जाएगा। 6 लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) बुलेट ट्रेन का कांट्रैक्ट जीत सकती है। खबर है कि इसने 24 हजार 958 करोड़ रुपए के साथ सबसे कम बोली इस प्रोजेक्ट के लिए लगाई है। यह प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के लिए होगा। इसके साथ ही एलएंडटी ने दो ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों ने भी बुलेट ट्रेन के लिए बोली लगाई थी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (एनएचआरसीएल) ने सोमवार को बुलेट ट्रेन से संबंधित निविदा (टेंडर) को खोला था। 7 कर्जदाताओं पर कोरोना संकट के वास्तविक असर को लेकर फिर से चिंता पैदा होने के कारण देश के संकटग्रस्त शैडो बैंकों में रिकवरी की रफ्तार थम गई है। कर्जदाताओं के एएए रेटेड 5 वर्षीय बांड के औसत स्प्रेड्स 4 महीने में पहली बार सितंबर में बढ़ गए हैं। शैडो बैंक सेक्टर के हेल्थ से जुड़े ब्लूमबर्ग के तीन अन्य इंडेक्स में से बैंकिंग सिस्टम लिक्विडिटी और आउटस्टैंडिंग डेट वाले दो इंडेक्स कमजोर हुए हैं, जबकि शेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स अपनी जगह पर कायम है। 8 केन्द्र सरकार घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया को बेचने के लिए बोली लगाने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर सकती है। साथ ही संभावित खरीदारों को आकर्षित करने के लिए सरकार असेट वैल्यूएशन के नियमों को आसान कर सकती है। सरकार इसे इंटरप्राइज वैल्यू पर बोली लगा सकती है। सूत्र ने कहा कि बोली लगाने वालों को पूरी कंपनी के लिए पेशकश करने के लिए कहा जाएगा। इसकी 85 फीसदी राशि कर्ज चुकाने में चली जाएगी और शेष राशि सरकार को मिलेगी। 9 भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व उप गवर्नर (डेप्यूटी गवर्नर) ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकार को बैंकों को पैसा देने से दूर नहीं रहना चाहिए। सरकार केवल कर्ज के मोरेटोरियम और ब्याज माफी पर ही फोकस कर रही है। बता दें कि विरल आचार्य ने इससे पहले भी इसी तरह की राय जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह बहुत जरूरी है कि सरकार बैंकों को पैसा दे। उन्होंने कहा कि भारतीय बैकों का कुल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) करीबन 12 लाख करोड़ रुपए है। इससे बैंक काफी दिक्कत में हैं। एनपीए का अनुपात मार्च तक दोगुना हो सकता है। 10 कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते पिछले सात माह से ज्यादातर प्राईवेट सेक्टर और मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम कुछ कंपनियों को इतना पंसद आ गया है कि वे इसे हमेशा के लिए अपना ली हैं। कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को लाइफटाइम के लिए घर से काम करने की छूट दे दी है। बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने इसकी शुरूआत की थी। कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा था- हमारे कर्मचारी जब तक चाहें वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। 11 ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के प्रस्तावित आईपीओ को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सहमति दे दी है। कल्याण ज्वेलर्स ने इस आईपीओ के जरिए 1,750 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी करने और 750 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश शामिल है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।