विगत एक सप्ताह से नगर के मण्डी परिसर में चल रहे विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट के के समापन अवसर पर शुक्रवार शाम भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा पुरूष एवं महिला वर्ग की विजयी टीमों को पुरूस्कार राशि के चेक एवं ट्राफी कप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेन्ट के निर्णायक मंडल एवं सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विजयी टीमे जुलूस के साथ रथ में सवार होकर बाजे एवं डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली। देवरी नगर के मंडी परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट बुधवार शाम संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन आयोजित फाइनल मैच में ग्रामीण टीमों का बोलबाला रहा। महिला वर्ग में केसली विकासखण्ड की चिकली जमुनिया टीम एवं पुरूष वर्ग में बिजौरा टीम विजयी रही।