1 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ छिन्दवाड़ा पहुंचे । मुख्यमंत्री श्री नाथ के हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा पहुंचने पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ की अगवानी की । इस अवसर पर डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, मप्रबार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, मुख्मयंत्री के ओएसडी संजय श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के उप सचिव अनुराग सक्सेना, सांसद के निज सचिव जेपीसिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री पहले तो लोगों से आत्मीय मुलाकात किए इसके बाद उत्साही युवाओं ने वहीं पर केक काटकर नारे भी लगाए। सी एम। ने कहा कि मेरा सपना था जबलपुर और नागपुर से लोग छिंदवाड़ा आये अब इलाज कराने ऐसा अस्पताल बनाना है.....विकास अंतहीन होता है अभी बहुत विकास बाकि है 2 मुख्यमंत्री ने रखी सुपरस्पेसलिटी अस्पताल की आधारशिलाबुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज परिसर छिंदवाड़ा में लगभग 1500 करोड़ रूपये लागत के छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबध्द चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी एवं कार्डियक सेंटर का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ मौजूद थी इस अस्पताल का निर्माण कार्य ढाई वर्ष में किया जायेगा, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर छिंदवाड़ा के साथ ही आस-पास के अन्य जिलों को स्वास्थ्य की सर्वसुविधायुक्त सौगात मिलेगी। 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदिरा तिराहा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की मूर्ति का अनावरण कर जिले को एक और विकास की सौगात दी। इस अवसर पर जिले के सांसद नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा लोकसेवा प्रबंधन मंत्री बाला बच्चन, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना और जुनारदेव विधायक सुनील उइके मप्रबार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम जन उपस्थित थे। 4 नवाचार के लिये प्रसिद्ध तामिया के पांडुपिपारिया पातालकोट रोड स्थित सतपुडा इंटरेंशनल पब्लिक स्कूल मे सभी बच्चो ने एरोबिक डांस सामूहिक रूप से सीखा द्य संस्था के संचालक अमन साहू ने बताया कि बुधवार को खेल गतिविधियो के साथ सप्ताह मे दो दिन इस तरह की गतिविधिया कर उन्हे उत्साहित किया जा रहा है द्य क्लासिक फिटनेस एकेडमी के प्रमुख अंर्तराष्ट्रीय कराते खिलाडी आदित्य आम्रवंशी तथा ट्रेनर अश्विनी मैडम बच्चो को फिटनेस बेहतर बनाने के गुर भी सिखा रहे है। 5 ठंड के दिनों में भी १५ रुपए का कोल्डड्रिंक २५ रुपए में बिक रहा है । क्योंकि दुकानदार कोल्डड्रिंक ठंडा करने का बिल भी उपभोक्ता से ले रहे हैं वह भी मनमाना। अक्सर उपभोक्ता अधिकारों की बात की जाती है। परंतु खुलेआम एमआरपी से अधिक दरों में कोल्डड्रिंक हमेशा से ही बेचा जाता है जिसे खुद अधिकारी भी खरीदने जाएं तो उन्हे भी उससे अधिक दरों में ही मिलेगा। फिर भी कार्रवाई नहीं की जाती । पिछले दिनों ईएमएम की टीम ने शहर के कई दुकानों में कोल्डड्रिंक एमआरपी रेट पर लेने का प्रयास किया। लेकिन किसी भी दुकानदार ने नहीं दिया। नागपुर नाका, इतवारी बाजार, शनिचरा बुधवारी बाजार में टीम ने पड़ताल की। किसी ने दस रुपए तो किसी ने पांच रुपए अधिक रेट बताया। 6 जनसामान्य को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नालसा एवं सालसा कि योजनाओं को आमजनों तक पहुचाने के उद्वेश्य से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशन में छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय कपरवाड़ी में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय सिंह कावछा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, पैरालीगल वालेंटीयर श्यामलराव, बबलू देषमुख, शिक्षक रघुवीर इवनाती, अंकित शर्मा, मनीष चौबे की उपस्थिति में आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 की जानकारी, निरूशुल्क अधिवकता उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।