राष्ट्रीय
17-May-2022

सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बेकद्री के मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला कोटा के सरकारी अस्पताल में आया है। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल कोटा के MBS में एक चूहा एक महिला मरीज की आंख कुतर गया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और महिला की ड्रेसिंग की। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बयान दिया है कि जहां खाने-पीने की चीजें होती हैं, वहां चूहे आ जाते हैं। यमुनानगर में 50 लाख की लूट हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने व्यापारी के चालक को गोली मार कर 50 लाख रुपए लूट लिए। आसपास के लोगों ने चालक श्रवण कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। लूट की सूचना के बाद SP कमलदीप गोयल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी कर दी। समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा था। गैंगरेप नहीं कर पाए तो गाड़ी के आगे फेंका बगहा में एक 14 वर्षीय नाबालिग को चार युवकों ने चलती गाड़ी के आगे फेंक दिया। चारों आरोपी नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश में था, लेकिन बच्ची के चिल्लाने के कारण परिजन घर से बाहर आ गए। गुस्साए आरोपियों ने लड़की को सामने से आ रही बोलेरो के आगे फेंक दिया।गंभीर स्थिति में पीड़िता को बगहा स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद महिला थाना की पुलिस थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती के नेतृत्व मे पहुंचकर पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शेयर मार्केट में जोरदार बढ़त सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1344 पॉइंट की बढ़त के साथ 54,318 पर, जबकि निफ्टी 417 अंक उछल कर 16,259 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं